आम आदमी पार्टी ने जारी की 134 उम्मीदवारों की लिस्ट शास्त्री नगर से बबिता शर्मा तो किशनगंज से पूजा मानसिंह को मिली टिकिट
– आप ने रखा कार्यकर्ताओ का ख्याल दिए कर्मठ कार्यकर्ताओ को टिकिट
– सदर विधायक सोमदत्त की बात पर पार्टी की मोहर
– विधायक ने कहा निगम में इस बार केजरीवाल, सदर की तीनों सीटों पर जीतेंगे 10 हज़ार वोटों से भी ज्यादा
– शास्त्री नगर से बबिता शर्मा की टिकिट काटने की फर्जी खबर चलाने वाले फर्जी अपटूडेट का और उसके आकाओं का फिर हुआ मुँह काला
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली : MCD चुनावों को लेकर हर बार की तरह इस बार भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा कांग्रेस से पहले ही अपने 134 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमे सदर बाजार विधानसभा की शास्त्री नगर वार्ड 70 से पार्टी की जीती हुई निगम पार्षदा बबिता शर्मा पर ही पार्टी ने दोबारा अपना विश्वास दिखाया है। जबकि किशनगंज वार्ड से पार्टी ने कर्मठ कार्यकर्ता पूजा मानसिंह को मौका दिया है। गौरतलब है कि सदर विधायक सोमदत्त की इन टिकिटों में पूरी चली है। और पार्टी ने भी विधायक सोमदत्त की बात पर मोहर लगाई है।
इस अवसर पर सदर विधायक सोमदत्त ने टाइगर कमांड को बताया कि इस बार MCD में केजरीवाल की सरकार होगी और सदर की तीनों सीटों पर आप के उम्मीदवार ही जीतेंगे वो भी 19 हज़ार वोटों की लीडिंग से ज्यादा।
जबकि यहाँ वार्ड में एक फर्जी अपटूडेट के नाम से एक प्रमुख समाजसेवी का पोस्टर छापने वाले एक कथित चम्पादक ने कल एक झूठी खबर चला दी कि बबिता शर्मा की टिकिट कट गई है। इसके लिए उसने अपने पूरे 5-6 लोगो का गैंग अफवाह फैलाने में लगा दिया। लेकिन पिछले कोरोना काल मे जिस तरह से उसकी 50 से ज्यादा फर्जी खबरों पर मुँह काला हुआ था। इसी तरह से इस बार फिर उसका मुँह काला हो गया है। लेकिन फिर भी इस फर्जी अपटूडेट को शर्म ही नही है। बेशर्मो के भी बाप है ये।