फर्जी अपटूडेट और प्रमुख समाजसेवी के चेले पर एफआईआर भी दर्ज,107/50 का कलन्दरा भी दर्ज और अवैध अतिक्रमण भी साफ,जेल बोनस में
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : कहते है मूर्खो की बात में आने वाला महामूर्ख होता है। ऐसा नजारा शास्त्री नगर में देखा जा रहा है। यहाँ एक प्रमुख समाजसेवी और फर्जी अपटूडेट नाम के कथित अखबार के कथित संपादक जो लोगों अपने गैंग के द्वारा शास्त्री नगर में लोगों, व्यपारियो और रेहड़ी पटरी वालो की झूठी शिकायतें लगाकर उनसे अवैध वसूली करता फिरता था। इन्होंने ही एक टैंट माफिया मूलचंद को सरकारी सड़को पर अवैध कब्जा करके टैंट का शोरूम बना रखा था। जिसको टाइगर कमांड की खबर पर एमसीडी द्वारा हटा दिया गया। वही इस टैंट माफिया ने इन गैंग बाज़ों की बातों में आकर टाइगर कमांड के संपादक पर इन्ही लोगो के नेतृत्व में जानलेवा हमला कर दिया था। नतीजा इस टैंट माफिया मूलचंद पर एफआईआर भी दर्ज हुई साथ ही एक चुटियाधारी सो कॉल्ड भाजपा का एक छुटभैया नेता थाने दलाली करने भी पहुँचा इस केस में उल्टा टैंट माफिया गुंडे पर कलन्दरा भी बन गया बेचारा अब कलन्दरा की भी डेट भुगत रहा है और 5 साल तक कोर्ट की डेट भुगतेगा उधर जिंदगी भर सड़को पर अपना शोरूम नही बना पायेगा। अंत मे जेल भी जाएगा। इसे कहते है मूर्खो से दोस्ती जी का जंजाल