अपराधदिल्ली

फिर हटाया गया टैंट माफिया गुंडे मूलचंद का अवैध अतिक्रमण, दीवारों से काटे गए अवैध अतिक्रमण

फिर हटाया गया टैंट माफिया गुंडे मूलचंद का अवैध अतिक्रमण, दीवारों से काटे गए अवैध अतिक्रमण
– यहाँ के एक प्रमुख समाजसेवी और फर्जी अपटूडेट का शिष्य है गुंडा मूलचंद, थाने में दर्ज है एफआईआर, फर्जी अपटूडेट का लफ़ंगादक भी है नामजद
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ एक प्रमुख समाजसेवी का चमचा और दलाल फर्जी अपटूडेट का चेला टैंट माफिया और गुंडा मूलचंद फिर इन दोनों की बातों में आकर अवैध अतिक्रमण कर बैठा। और फिर से उसका अतिक्रमण टाइगर कमांड की खबर पर एमसीडी ने हटा दिया है। इस बार कटर से उसके द्वारा दीवारों में किये गए स्थायी अतिक्रमण को भी काटा गया है। लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी फर्जी अपटूडेट का कथित लफंगादक और प्रमुख समाजसेवी ने पूरा दम लगाकर भी उसके इस अवैध अतिक्रमण को बचा नही पाए। और अपना मुँह फिर काला कराकर बैठ गए,बेशर्म जो है। आपको बता दे कि इस टैंट माफिया पर थाना सराय रोहिल्ला में धारा 325,34 के तहत इसके गुरु घण्टाल फर्जी अपटूडेट के लफंगादक के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज है।

Related posts

MCD ELECTION : रोटेशन में फंस सकती हैं कई सीट ,नेताजी संशय में

Tiger Command

भाजपा चांदनी चौक जिले के महामंत्री बने हरिकिशन गुप्ता

Tiger Command

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन, कालिदास मार्ग पर PWD के फुटपाथ पर फूलवाले का अवैध अतिक्रमण

Tiger Command

Leave a Comment