दिल्ली

शास्त्री नगर वार्ड में भाजपा की टिकिट के लिए हरिकिशन गुप्ता का नाम सुर्खियों में

शास्त्री नगर वार्ड में भाजपा की टिकिट के लिए हरिकिशन गुप्ता का नाम सुर्खियों में
– मोदी सरकार की जनहितकारी नीतियों का वार्ड में कर रहें हैं जमकर प्रचार प्रसार
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : एमसीडी चुनावों के लिए अब नामांकन के लिए सिर्फ 5 दिनों का ही समय बचा है। ऐसे में अब लगभग सभी राजनैतिक दलों में रायसुमारी का दौर चल रहा है। जिसको लेकर निगम में सत्ताशीन भाजपा ने भी रायशुमारी शुरू कर दी है। आज इसको लेकर जिला चाँदनी चौक भाजपा में रायशुमारी की गई। विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से खबर है। की इस रायशुमारी में भाजपा के द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षकों के सामने टिकिट के उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया गया है। जिसमे भाजपा के जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। इस रायशुमारी में पार्टी ने जिला,मंडल और मोर्चा अध्यक्षों,महामंत्री से रायशुमारी की गई थी। जिसमे भाजपा के जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता का नाम सुर्खियों में आ गया है।
गौरतलब है कि भाजपा के जिला महामंत्री हरिकिशन गुप्ता शास्त्री नगर वार्ड के स्थानीय निवासी है। और एक लंबे दशक से भाजपा के संगठन में विभिन्न पदों पर रह कर कार्य कर चुके है। इस समय हरिकिशन गुप्ता जिला महामंत्री है और क्षेत्र में सक्रिय रूप से मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे है।

Related posts

पत्रकारों से बहुत पुराना नाता,बिना अपॉइन्मेंट के मिल सकते है : मल्होत्रा

Tiger Command

शास्त्री नगर में एक दर्जन से ज्यादा बिल्डिंगे झुकी, लोहे के पिलरों पर टिकी, जे ई और बेलदार मस्त,जनता त्रस्त

Tiger Command

प्रदेश भाजपा ने दिल्ली में 1.43 करोड़ मुफ्त टीके लगने पर प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद, जिला चांदनी चौक भाजपा ने की भागीदारी

Tiger Command

Leave a Comment