अपराधदिल्लीधर्म

शास्त्री नगर में चुनावों को लेकर कुछ लोग उतरे नीच हरकतों पर,अन्नू अरोड़ा के ऑफिस पर किया गया टोटका

शास्त्री नगर में चुनावों को लेकर कुछ लोग उतरे नीच हरकतों पर,अन्नू अरोड़ा के ऑफिस पर किया गया टोटका
– टाइगर कमांड
दिल्ली : चुनावों में सफलता और असफलता किस्मत की बात होती है। लेकिन जिन लोगों को अपनी किस्मत पर यकीन नही होता या फिर जिनको अपनी योग्यता पर शक होता है। ऐसे लोग नीच हरकत करने से भी बाज़ नही आते। हालांकि किसी टोने टोटके पर टाइगर कमांड यकीन नही करता और ना ही ऐसे अंधविश्वास की पैरवी करता है। लेकिन यदि कोई किसी के अहित के लिए किसी भी प्रकार का टोने टोटके कर रहा है। या करवा रहा है। तो निश्चित ही वो नीचता की पराकाष्ठा पर कर रहा है।
ऐसा ही एक मामला शास्त्री नगर में भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अन्नू अरोड़ा के ऑफिस पर घटित हो गया है। यहाँ ए ब्लॉक में अन्नू अरोड़ा के आफिस के बाहर आज देर शाम एक अज्ञात महिला को कोई एक बाइक सवार ले कर आता है। और वो महिला उतरकर अन्नू अरोड़ा के ऑफिस के बाहर एक पुड़िया निकाल कर कुछ भस्म बिखेर देती है। क्योंकि आज रविवार जो ऑफिस बंद होता है। इसलिए इस काम को अंजाम दिया जाता है। और यह सभी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो जाती है। बरहाल इस घटना की निंदा सभी कर रहे है और इसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई जा चुकी है। जबकि सीसीटीवी फुटेज में महिला और बाइक का न. साफ कैद किया जा चुका है।

Related posts

बाबा श्याम खाटू से सभी नेताओं ने मांगा निगम चुनावों में जीत का आशीर्वाद, बाबा ने फैसला भक्तों पर छोड़ा

Tiger Command

शास्त्री नगर में जागरण और ट्रस्ट के ढाबे के नाम पर घालमेल,आयकर विभाग के नियम विरुद्ध

Tiger Command

नहीं रुकेंगे नहीं थकेंगे हमारे कदम : मनोज जिंदल

Tiger Command

Leave a Comment