अलीगढ़

अंतराष्ट्रीय पटल पर पहुंची फिल्म ‘ मुम्बई टू आगरा ‘

अंतराष्ट्रीय पटल पर पहुंची फिल्म ‘ मुम्बई टू आगरा ‘
# हॉलीवुड एक्टर टोनी टेलर कर रहे प्रमोशन
# सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म के पोस्टर को दी मंजूरी

मुम्बई/अलीगढ़।सिने व टीवी जगत में आगरा व अलीगढ़ के कलाकारों द्वारा निर्मित हिंदी फीचर फिल्म मुम्बई टू आगरा की गूंज अब अंतराष्ट्रीय पटल पर गुंजायमान हो रही है।
आई एस के फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले तथा डीएमजी फिल्म्स व सुसेन फ़िल्म एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी इस फ़िल्म के ट्रेलर का हॉलीवुड एक्टर टोनी टेलर प्रमोशन कर रहे हैं । उक्त जानकारी देते हुए सह निर्माता पंकज धीरज ने बताया कि फ़िल्म के मुख्य निर्माता व निर्देशक इमरान सुज़ैल खान हैं।जबकि एक्टर भूपेंद्र सिंह,कुलदीप सोनी,सोनिया मित्तल आदि ने भी दमदार किरदार निभाए हैं इस फ़िल्म के काफी दृश्यों की शूटिंग अलीगढ़ में स्थानीय कलाकारों को लेकर हुई थी। जबकि अन्य भाग मुम्बई, आगरा सहित अन्य स्थानो पर शूट हुए थे।
इस फ़िल्म के पोस्टर भी सेंसर बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर दिए गए है।फ़िल्म इसी साल नवम्बर में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Related posts

अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर से चमकेगी अलीगढ़ के उद्योगपतियों की किस्मत,दिल्ली,नोएडा के उद्योगपति भी इच्छुक

Tiger Command

प्रदेश को 01 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लिये तेजी से किया जा रहा है कार्य : नन्दी

Tiger Command

Not using Yes Bank app for money transfers? These may be your best options

cradmin

Leave a Comment