अलीगढ़

अंतराष्ट्रीय पटल पर पहुंची फिल्म ‘ मुम्बई टू आगरा ‘

अंतराष्ट्रीय पटल पर पहुंची फिल्म ‘ मुम्बई टू आगरा ‘
# हॉलीवुड एक्टर टोनी टेलर कर रहे प्रमोशन
# सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म के पोस्टर को दी मंजूरी

मुम्बई/अलीगढ़।सिने व टीवी जगत में आगरा व अलीगढ़ के कलाकारों द्वारा निर्मित हिंदी फीचर फिल्म मुम्बई टू आगरा की गूंज अब अंतराष्ट्रीय पटल पर गुंजायमान हो रही है।
आई एस के फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले तथा डीएमजी फिल्म्स व सुसेन फ़िल्म एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी इस फ़िल्म के ट्रेलर का हॉलीवुड एक्टर टोनी टेलर प्रमोशन कर रहे हैं । उक्त जानकारी देते हुए सह निर्माता पंकज धीरज ने बताया कि फ़िल्म के मुख्य निर्माता व निर्देशक इमरान सुज़ैल खान हैं।जबकि एक्टर भूपेंद्र सिंह,कुलदीप सोनी,सोनिया मित्तल आदि ने भी दमदार किरदार निभाए हैं इस फ़िल्म के काफी दृश्यों की शूटिंग अलीगढ़ में स्थानीय कलाकारों को लेकर हुई थी। जबकि अन्य भाग मुम्बई, आगरा सहित अन्य स्थानो पर शूट हुए थे।
इस फ़िल्म के पोस्टर भी सेंसर बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर दिए गए है।फ़िल्म इसी साल नवम्बर में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Related posts

फ़िल्म ‘तेरे शहर में’ की शूटिंग हुई पूरी, जल्दी होगी रिलीज

Tiger Command

ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट ने यूपी चुनाव की पहली लिस्ट जारी की, अलीगढ़ से दो और कानपुर से एक प्रत्याशी

Tiger Command

भारतीय मजदूर संघ का जिला सम्मेलन सम्पन्न

Tiger Command

Leave a Comment