दिल्ली

देश के इतिहास में पहली बार दूसरे मोहल्ले की शोभायात्रा किसी और मोहल्ले में निकली…राजनीति जो ना कराए

देश के इतिहास में पहली बार दूसरे मोहल्ले की शोभायात्रा किसी और मोहल्ले में निकली…राजनीति जो ना कराए
– कौवा चला हंस की चाल,अपनी चाल भूल बैठा..
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : कहावत है कि कौवा चला हंस की चाल,अपनी चाल भूल बैठा..यह कहावत आजकल शास्त्री नगर वार्ड 70 में चरितार्थ होती दिख रही है। यहाँ शास्त्री नगर के ए ब्लॉक में आयोजित होने वाली भव्य रामलीला में आ रहे हज़ारों रामभक्तों को देख कर दूसरे मौहल्ले की रामलीला वाले लाला जी का पसीना छूट गया है। बेचारे पहले अपनी रामलीला को शास्त्री नगर की रामलीला कह कर मायाजाल बुनते थे। और मायाजाल में कुछ किराए की कथित मीडिया को रख कर लोगों को भरमाने का काम करते थे। लेकिन अब यह मायाजाल ध्वस्त हो गया है। कथित लाला जी के सारे दांवपेच और किराए के टटू, भांड सभी फेल हो गए है। शास्त्री नगर की एकमात्र भव्य रामलीला में शास्त्री नगर की जनता की सहभागिता देख लाला जी को नींद नही आ रही है। और सूत्रों ने भी बताया है। कि लालाजी इतने बेचैन हो गए कि वो रामलीला तो दूसरे मोहल्ले में कर रहे है। लेकिन शोभायात्रा शास्त्री नगर में निकाल रहे है। अरे भाई जिस मोहल्ले में रामलीला कर रहे हो उस मोहल्ले वालों को शोभायात्रा देखने का हक नही है क्या। लेकिन क्या करे राजनीति जो ना कराए लालाजी की टीम में शामिल कुछ भांड,गुंडे और बलात्कारी कथित पत्रकार ने लालजी का दिमाग ही इतना खराब कर दिया है। कि बेचारे कुछ भी ऊंट पटाँग बोल जाते है। सूत्रों ने बताया है कि लालजी को चिंता सता रही है कि वो अब 55 के हो गए है। लेकिन दिल उनका अभी बचपन का है। रिटारमेंट की उम्र में निगम पार्षद बनने का सपना पाले हुए है। क्रमशः

Related posts

दिल्ली मे केजरीवाल के विधायकों की “नाक में दम” करेगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आज मुस्तफाबाद के विधायक का हुआ घेराव,कल होगा अन्य कई विधायकों का घेराव

Tiger Command

क्या भाजपा किसी निष्काषित और निलंबित व्यक्ति को शास्त्री नगर वार्ड में दे सकती है टिकिट?

Tiger Command

भारत के बच्चे करें पुकार,भविष्य बचाये मोदी सरकार !

Tiger Command

Leave a Comment