अपराध

वर्दी वाला गुंडा बनी योगी की नोएडा पुलिस, पीड़ित बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात

वर्दी वाला गुंडा बनी योगी की नोएडा पुलिस, पीड़ित बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर मारी लात

– अपराध संवाददाता
नोएडा।

योगी की नोएडा पुलिस अब वर्दी वाला गुंडा बन रही है। उसने अब महिलाओं को तो छोड़ो बच्चियों के प्राइवेट पार्ट पर भी लात मारना शुरू कर दिया है। भले ही पूरी नोएडा पुलिस इसको छुपाने और बचाने में लगी हो। लेकिन सवाल यही है। कि आखिर गलती भले ही उन लोगों की रही हो लेकिन पुलिस को मारने का हक किसने दिया है। वो भी छोटी बच्ची को?
 नोएडा पुलिस पर एक किशोरी के प्राइवेट पार्ट पर लात मारने व थाने में महिला पुलिसकर्मी सहित अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित किशोरी व उसकी मां का आरोप है कि बीते माह 30 अगस्त को सेक्टर-24 कोतवाली में उसकी बेटी के साथ मारपीट की गई।

पीड़िता की मां ने कार्रवाई के लिए सीएम से लगाई गुहार

पीड़िता की मां ने आरोपितों पर कार्रवाई करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। किशोरी की मां का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई से तंग आकर उसने पलायन कर लिया है। एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के एक गांव में महिलाओं में कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ था और दोनों पक्षों में मारपीट हुई।
सूचना मिलने पर पीआरवी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया। थाने पर आने के पश्चात किशोरी पक्ष की ओर से पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई। दोनों पक्षों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की बात सामने नहीं आई है।
नोएडा पुलिस पर आरोप है कि किशोरी जब पिता को सेक्टर-12-22 पुलिस चौकी में खाना देने आई तो चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है किशोरी की मां ने उसकी चेन लूट ली है। इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन में भी की गई थी।

Related posts

शास्त्री नगर का फर्जी अप टू डेट सरकार के डीएवीपी को भी लगा रहा चूना, अखबार का साइज मंजूर हुआ छोटा कर दिया बड़ा

Tiger Command

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन, कालिदास मार्ग पर PWD के फुटपाथ पर फूलवाले का अवैध अतिक्रमण

Tiger Command

दंगा कर DCP उषा रंगनानी की बगल में जा बैठा दंगाई

Tiger Command

Leave a Comment