अलीगढ़धर्म

पुरी में किया 194 लावारिसों की अस्थियों का विसर्जन

पुरी में किया 194 लावारिसों की अस्थियों का विसर्जन

# तर्पण,पिंडदान व श्राद्ध कर्म कर दिलाई मुक्ति

– टाइगर कमांड
अलीगढ़/जगन्नाथ पुरी। प्रमुख सामाजिक संस्था मानव उपकार द्वारा 194 लावारिस हिन्दू शवों की अस्थियों का जगन्नाथपुरी धाम में बुधवार को विसर्जन किया गया।
अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने बताया कि इस बार पितृ पक्ष में 192 महिला व पुरुष मानव सेवक हवाई व रेल मार्ग द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए तीर्थ धाम पुरि पहुंचे थे।जिन्होंने अस्थि विसर्जन कार्य मे अपनी सहभागिता निभाई।
चेयरमैन पंकज धीरज ने बताया कि जगन्नाथपुरी मंदिर के पास स्थित पौराणिक स्वेत गंगा में पूरे विधि विधान पूर्वक अस्थि विसर्जन कार्य को पूर्ण कराने के साथ ब्राह्मणों को भोजन भी कराया गया।स्वेत गंगा में वेस्ट बंगाल के गंगा सागर से जलापूर्ति होती है।
पिंड दान करने बालों में रतन वार्ष्णेय,उमेश सरकोंडा, योगेश वर्मा,आलोक बैंकर, सत्यनारायण दीक्षित,हरे कृष्ण मुरारी,स्वप्निल विक्की आदि के अलावा विष्णु गुप्ता “पीतल”,आभा वार्ष्णेय, प्राची वार्ष्णेय,अशोक गोल्डी, ग्रीस गुप्ता , पवन किराना, गौरव वार्ष्णेय ,विजयपाल सिंह राघव ,सुधीर गुप्ता एडo , अशोक सेठी ,योगेश वर्मा, ख्यालीराम वार्ष्णेय , किशन वार्ष्णेय , गिरधर अचार आदि सहित अन्य मानव सेवक उपस्थित रहे।

Related posts

अलीगढ़ के सभासद/पार्षद पिकनिक में मस्त,अलीगढ़ जलभराव से त्रस्त

Tiger Command

वैश्य महाकुंभ में आएंगे लोकसभा अध्यक्ष पदाधिकारियों ने ओम बिरला को दिया निमंत्रण

Tiger Command

फर्जी अपटूडेट के कथित बलात्कारी आरोपी पत्रकार की झूठी शिकायत पर टाइगर कमांड का घोषणा पत्र रोकने वाला प्रेस बाबू सस्पेंड

Tiger Command

Leave a Comment