05 लाख रुपये कीमत के आमजन के गुम हुए 31 मोबाईल फोन को गुरुग्राम पुलिस ने ढूंढकर इनके मालिकों को लौटाया
– अपराध संवाददाता
गुरुग्राम : श्री सोमवीर, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध-3, गुरुग्राम के निर्देशों पर कार्य करते हुए SI संदीप कुमार, प्रभारी साईबर सैल मानेसर, गुरुग्राम व सिपाही विकास ने आमजन के गुम हुए 31 मोबाईल फोन्स को ढूँढ कर बरामद किया है। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख रुपए है। इन 31 मोबाइल फोन्स को आज दिनांक 12.09.2022 को श्री सोमवीर, सहायक पुलिस आयुक्त मानेसर, गुरुग्राम ने उनके असल मालिकों को सम्मानपूर्वक वापस लौटाया है। गौरतलब है कि गुरुग्राम पुलिस अब तक करोड़ों रुपये मूल्य के गुम हुए हजारों मोबाइल फोन्स को ढूंढ़कर उनके असल मालिकों को लौटा चुकी है।