अलीगढ़दिल्ली

194 लावरिसों की अस्थियों पर की श्रद्धांजलि अर्पित

194 लावरिसों की अस्थियों पर की श्रद्धांजलि अर्पित
मानव उपकार संस्था ने निकाली अस्थि विसर्जन यात्रा

– अलीगढ़ कार्यालय

अलीगढ़। आज के इस भौतिकवादी युग मे जहां लोग अपनों के लिए ही अपने नहीं रह पाते, वहाँ ऐसे दौर में मानव उपकार संस्था लावारिसों का भी अपना बन ,पितृ पक्ष में उनकी अस्थियों का तर्पण कर देश व समाज मे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।उक्त विचार मानव उपकार संस्था द्वारा शनिवार को निकाली गई अस्थि विसर्जन यात्रा में अतिथियों ने व्यक्त किये।
मानवीय संवेदना के प्रति जनसामान्य में जागृति हेतु निकाली गई अस्थि विसर्जन यात्रा की रवानगी से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा विजय सिंह, कोल विधायक अनिल पराशर, पूर्व विधायक संजीव राजा व सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने अस्थियों पर पुष्पांजलि अर्पित की।
संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने संचालन करते हुए बताया कि इस बार पितृ पक्ष में 190 पदाधिकारी व सदस्य 194 दिवंगत हिन्दू मानव शवों की सुरक्षित अस्थियों को लेकर तीर्थ धाम जगन्नाथपुरी(ओड़िसा) विसर्जित करने हवाई व रेल मार्ग द्वारा 12 सितंबर को जा रहे हैं।जिनकी अस्थियों का तीर्थ धाम घाट पर तर्पण, पिंडदान व श्राद्व कर्म कर मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना मानव सेवक 14 सितंबर को श्री जगन्नाथपुरी करेंगे।
इस दौरान संस्था के प्रवीण वार्ष्णेय,पंकज धीरज,हरे कृष्ण मुरारी,आभा वार्ष्णेय,जितेंद्र टीडी, हाजी इलियास, रतन वार्ष्णेय,उमेश सरकोडा, ज्ञानेंद्र चौहान, प्राची वार्ष्णेय,कृष्णा गुप्ता ,अशोक गोल्डी,आलोक अग्रवाल,कमल गुप्ता,राजकुमार गुप्ता आदि सहित अन्य मानव सेवक उपस्थित रहे।
मानव उपकार संस्था द्वारा आगामी 12 सितंबर को सुबह 08 बजे अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से नंदन कानन ट्रेन द्वारा अस्थियों को पुरी ले जाया जाएगा।

Related posts

शास्त्री नगर में जिला चांदनी चौक भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री ने शुरू किया बहन अन्नू अरोड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट

Tiger Command

निगम पार्षद बबिता शर्मा ने वार्ड में युद्ध स्तर पर कराया सेनेटाइज और फॉगिंग

Tiger Command

पार्क में मरने के लिए छोड़ी बीमार गाय को युवा मोर्चा मंत्री लालसन्स ने पशु अस्पताल भिजवाया

Tiger Command

Leave a Comment