दिल्ली

सांसद हर्षवर्धन और जिला भाजपा के प्रयासों से लगा चरखी वाले पार्क में गेट,विरोध करने वाले खिंचवा रहे गेट के साथ फोटो

सांसद हर्षवर्धन और जिला भाजपा के प्रयासों से लगा चरखी वाले पार्क में गेट,विरोध करने वाले खिंचवा रहे गेट के साथ फोटो
– जिस मंडल अध्यक्ष ने पहले किया था विरोध वो अब कैसे हो गया दूर?
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : चाँदनी चौक सांसद डॉ हर्षवर्धन के फंड से जहाँ क्षेत्र में विकास कार्य किये जाते है। तो वही दूसरी और उनके ही संसदीय क्षेत्र में उनकी ही पार्टी के अंदर एक विचित्र बात सामने आ गयी। वार्ड 79 के डीडीए पार्क चरखी वाले पार्क में सांसद फंड से जिला चाँदनी चौक के स्थानीय भाजपा नेताओं के प्रयासों से यहाँ के चरखी वाले पार्क में एक गेट लगाना मंजूर हुआ था। जिसकी चिठ्ठी बाकायदा जिला भाजपा के पदाधिकारियों के पास आई थी। लेकिन अप्रैल 2021 में इस गेट को लगाने को लेकर ख़ुद भाजपा के ही मंडल अध्यक्ष ने विरोध कर दिया और गेट नही लगाने दिया। लेकिन अब जब वही गेट है वही पार्क है अचानक से एक साल में क्या चमत्कार हो गया कि गेट लगवाकर वही मंडल अध्यक्ष खुद फ़ोटो खिंचवाकर किराए की मीडिया में छपवा कर इसका श्रेय लेना चाह रहे है। जबकि इसके सारे प्रयास तो जिले के पदाधिकारियों के रहे थे। लोगों में आश्चर्य है कि आखिर जो मंडल अध्यक्ष इस गेट का विरोध कर रहा था। वो ही अब गेट के सामने खड़े होकर फ़ोटो खिंचवा कर श्रेय लेनी की होड़ में लग गए।

Related posts

दिल्ली दंगे : पूर्व जजों की रिपोर्ट में पुलिस, सरकार और बिकाऊ मीडिया पर गंभीर सवाल

Tiger Command

चांदनी चौक भाजपा ने जारी की युवा मोर्चा की लिस्ट, शास्त्री नगर से 7 युवाओं को मिले पद

Tiger Command

पानी बिजली पर भाजपा कर सकती है केजरीवाल के विधायकों के आवास पर प्रदर्शन

Tiger Command

Leave a Comment