दिल्ली

केजरीवाल के विधायक विशेष रवि बने विशेष फ़ोन उठाने तक की फुर्सत नही

केजरीवाल के विधायक विशेष रवि बने विशेष फ़ोन उठाने तक की फुर्सत नही
– टाइगर कमांड
दिल्ली : केजरीवाल भले ही राजनैतिक शुचिता और सरलता के लाख दावे भरे लेकिन यह सरलता उनके करोल बाग के विधायक विशेष रवि में नही दिखती। केजरीवाल के यह विधायक इतने विशेष है। कि इनके पास जब पत्रकारो के फ़ोन उठाने तक का समय ही नही है। तो यह भला अपने क्षेत्र की जनता का क्या फ़ोन उठाते होंगे। आज डिजिटल दौर में जब फ़ोन इतनी महत्वपूर्ण जरूरत बन चुका हो तो ऐसे में इसे खासतौर से जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज नही करना चाहिए। इनको याद रखना चाहिए कि आज क्षेत्र की जनता जब इनको चुन कर सदन में भेज सकती है। तो वही जनता इनको घर भी बैठा सकती है। जिसका ताजा उदाहरण यह अपने पूर्व विधायक का वही देख सकते है। क्या पूर्व विधायकों ने सपने भी सोचा होगा कि वक्त ऐसा भी बदल सकता है। कि लगातार जीतने वाले विधायक भी घर बैठे रह गए। आज जब वक्त इनके पक्ष में है तो इनको जनता का सम्मान करना चाहिए। आखिर ऐसी कौन सी व्यस्तता है कि यह विधायक अब पत्रकारों के भी फ़ोन नही उठा सकते इनके सहायकों को जब बता दिया गया कि जरूरी बात करनी है। तो ऐसे में विधायक का कोई जबाब ना आना यह बताता है। कि शायद अब केजरीवाल के विधायक यह मान चुके है कि उनको किसी जबाब और जानकारी देने की जरूरत किसी को नही है।

Related posts

हमेशा हारा है शास्त्री नगर में बाहरी प्रत्याशी, भाजपा के लिए हार का कारण बन सकता है बाहरी प्रत्याशी

Tiger Command

दिल्ली में जहरीली हवा को लेकर , घर बनाने वाले बिल्डरों से 98 लाख का जुर्माना वसूला गया

Tiger Command

भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित करने में आदेश गुप्ता के सामने बड़ी चुनौती,मंगल तक घोषणा होने की उम्मीद

Tiger Command

Leave a Comment