शास्त्री नगर के अवैध निर्माणों से जे ई और बेलदारों की लाखों की अवैध वसूली,100 गज लेंटर के 2 लाख 50 गज के 1 लाख
– पुलिस के भी पैसे बंधे होते है अलग से
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : भले ही अवैध निर्माण गिरे तो गिरे , किसी की जान जाए तो जाए, एमसीडी की बला से तभी तो जमकर अवैध निर्माण दिल्ली में हो जाते है। इलाके के बिल्डिंग विभाग के किसी बेलदार को गज के हिसाब से नज़राना दीजिए और बिना किसी नियम कानून के घटिया निर्माण सामग्री से अवैध निर्माण बनाइये। कल आज़ाद मार्किट में गिरी बिल्डिंग कोई नई घटना दिल्ली वालों के लिए नही है। इससे पहले भी दिल्ली में कई बिल्डिंग गिर चुकी है। और निर्दोषों की जान जा चुकी है। लेकिन कुछ दिनों तक निगम के और पुलिस की कार्यवाहियों के किस्से मीडिया में आएंगे औऱ फिर से दिल्ली में अवैध निर्माण बनने शुरू हो जायेगे। बेलदार आएगा और गज के हिसाब से लाखों लेकर चला जायेगा। पुलिस आएगी वो भी अपना नज़राना लेकर चली जायेगी। बिल्डर सारा जोड़कर खरीदार से लेंलेगा उससे बाद बिल्डिंग झुके या गिरे इनकी बला से।
previous post