शास्त्री नगर रामसिंह वाले पार्क के गणपति पंडाल में धूम, भक्त झूमे
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ ए ब्लॉक रामसिंह पार्क पर गणपति पंडाल में आज भक्तों ने बाबा के भजनों पर खूब आनंद लिया। साथ ही यहाँ पंडाल में सुंदर झांकियों का आनंद भी भक्तों ने उठाया। आयोजन समिति ने बताया कि यहाँ बाबा के पंडाल में हर दूसरे दिन सुंदर सुंदर झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है। और देर रात तक भक्त विध्नहर्ता का आशीर्वाद लेकर घर जाते है।