अपराध

ACP ने 15 लाख रुपए रिश्वत मांगी, सीबीआई ने एएसआई को 7.89 लाख लेते पकड़ा

ACP ने 15 लाख रुपए रिश्वत मांगी,
सीबीआई ने एएसआई को 7.89 लाख लेते पकड़ा।

– इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एसीपी बृज पाल के खिलाफ 15 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई दुष्यंत गौतम को सात लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस के नारकोटिक्स विभाग (बवाना थाना) में तैनात एसीपी बृज पाल और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि शिकायतकर्ता की पत्नी को भलस्वा थाने में दर्ज नारकोटिक्स के मामले राहत देने की एवज में एसीपी बृज पाल ने एएसआई के माध्यम से पंद्रह लाख रुपए रिश्वत मांगी।

सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 7लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एएसआई दुष्यंत गौतम को गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली और फरीदाबाद स्थित आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई। इस मामले में जांच जारी है।
एएसआई को दिल्ली की नामित अदालत के समक्ष पेश किया गया।

दिल्ली पुलिस के काबिल अफसरों में शुमार रहे एक एसीपी (रिटायर्ड) का कहना है कि
“हर कोई पैसा बनाने में लगा हुआ है और इस प्रवृत्ति को रोकना वरिष्ठ रैंक के अफसरों की प्राथमिकता नहीं है। क्या करें? इस प्रकार के लोग चाहे कनिष्ठ हों या वरिष्ठ, वर्तमान व्यवस्था में बिना किसी रोक-टोक के फल-फूल रहे हैं।”

Related posts

सुपरटेक की तरह दिल्ली में MCD और पुलिस की साठगाँठ से हज़ारो बिल्डिंग अवैध, लक्ष्मीनगर जैसे हो चुके कांड

Tiger Command

शास्त्री नगर जुराब मार्किट में 3 फ़ीट का अवैध अतिक्रमण करने के लिए एल आई और निगम पार्षद की छूट, प्रति दुकान अवैध वसूली सेट

Tiger Command

दिल्ली पुलिस के हवलदार को बदमाश ने चाकू मारा. मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली से घायल

Tiger Command

Leave a Comment