सम्पत्ति कर समाधान पर व्यापार मंडल ने किया निगम पार्षदों का स्वागत, शंका समाधान भी किया, होगा20% डिस्काउंट
– अलीगढ़ कार्यालय
अलीगढ़ : सयुक्त व्यापार मंडल की बैठक समर्पण कमलेक्स रेलवे रोड पर श्री ओपी राठी के निर्देशन में हुई जिसका सतीश माहेश्वरी संयोजक ने संचालन करते हुए बैठक में शहर के उपस्तिथ पार्षदों को सभी को पटका व फहलमालाये पहना कर स्वागत किया गया। और बताया कि व्यापार मंडल ने
नगर निगम 25 तारीख के अधिवेशन की कार्यसूची प्राप्त कर ली है और सभी पार्षदों को धन्यवाद दे कर आभार प्रकट किया।
*संयोजक प्रदीप गंगा ने कहा* अब अनावासीय भवन पर भी सम्पत्ति कर में हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर आंदोलन किया जाएगा। व सयुक्त संघर्ष को सफल बताकर सभी का आभार व्यक्त किया। श्री वीरेंद्र सिंह पार्षद ने प्रतिउत्तर बताया कि अब पिछले 5 वर्ष का arrear निरस्त कर दिया गया है। जो बिल गलत आगये है वह सही किये जायँगे और बहुत महत्व पूर्ण जो पूरे उत्तर प्रदेश में केवल अलीगढ में केवल व्यापार मंडल की मांग पर हुआ जिसे सतीश माहेश्वरी ने 9 जुलाई को ये मुद्दा गंभीरता से उठाया और अब अब 31 मार्च 23 तक भुगतान पर 20% डिसकॉउंट दिया जाएगा और आगे के लिए एक नजीर बन जायेगा। यह अलीगढ शहर के लिए एक तोहफा भी है। डॉ मुकेश शर्मा नेता पार्षद दल ने कहा व्यापार मंडल ने मैसेज व नाम से अलग अलग सम्बोधित पत्रों ने हमारे अंदर भी ज्वाला भर दी। और व्यापार मण्डल के सँयुक्त संघर्ष के लिए बधाई दी
श्री अनिल सेंगर पार्षद ने स्पष्ठ कहा कि किसी भी हालत में हम आप लोगो पर अन्याय नही होने देंगे। श्री कुलदीप पांडे पार्षद ने कहा कि बहुत दिनों के बाद व्यापार मंडल ने इतना बड़ा संघर्ष कर आमजन को जाग्रत किया। सभी उपस्तिथ पार्षदों ने आश्वस्त किया कि व आम जनता के साथ हैं। मनीष वूल ने कहा कि अब शीघ्र ही नए बिल जारी कर पिछला कर हटाया जाए। श्री दिनेश शास्त्री ने कहा कि लीज भवन से कर हटाया जाए।
पार्षदों में मुख्य रूप से डॉ मुकेश शर्मा नेता पार्षद दल,वीरेंद्र सिंह, अनिल सेंगर, कुलदीप पांडे, संजय पंडित, पंकज सारस्वत,प्रवीण आर्य, भूपेंद्र सिंह व संयोजक
पवन खण्डेलवाल, संजय वार्ष्णेय, मास्टर ओम प्रकाश, शोभित अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, दिनेश शास्त्री,कमल गुप्ता, हरिकिशन अग्रवाल, पंकज गर्ग ,दिनेश कुमार अग्रवाल, गर्वित महेश्वरी इत्यादी मौजूद रहे।