अपराधदिल्ली

FIR होने के बाद भी MCD की सड़कों पर फिर अवैध कब्जा कर रहा है टैंट माफिया मूलचंद और उसके गुर्गे

FIR होने के बाद भी MCD की सड़कों पर फिर अवैध कब्जा कर रहा है टैंट माफिया मूलचंद और उसके गुर्गे
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : कहते है कि कानून की कार्यवाही के आगे अच्छे अच्छे भी सुधर जाते है। लेकिन यहाँ थाना सराय रोहिल्ला अंतर्गत शास्त्री नगर में एक टैंट माफिया जिसको यहाँ के एक स्वघोषित प्रमुख समाजसेवी, एक चुटियाधारी छुट्टभेया नेता और एक स्टिकर छापने वाले कथित पट्टलकार का संगरक्षण प्राप्त है। ऐसा उसने थाने में कहा है जहाँ उसके साथ इस गैंग के उपरोक्त सभी गुर्गे मौजूद थे । एक पीछे से समर्थन दे रहा था। उसने फिर कानून को चुनौती देते हुए शास्त्री नगर के एल टू में फिर से निगम की सड़कों पर अवैध कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया है कि इसके लिए बाकायदा उसने MCD पुलिस से सेटिंग की है। और यह सेटिंग फिर से उपरोक्त गैंग ने ही करायी है। बरहाल अब देखना यह है कि यह गैरकानूनी काम ईमानदार अधिकारी होने देते है कि नही।

Related posts

MCD के निगमायुक्त कर सकते है कोई बड़ा फेरबदल,भ्रष्ट जे ई और बेलदारों की आ सकती है शामत

Tiger Command

MCD और हज कमेटी पर केजरीवाल और एलजी आमने-सामने,पूछा क्या एलजी चलायेंगे दिल्ली सरकार

Tiger Command

फर्जी अप टू डेट के कथित संपादक सहित उसके गैंग पर धारा 506 के तहत NCR दर्ज, लोगो को देता है जान से मारने की धमकी, अखबार की आड़ में काले कारनामे

Tiger Command

Leave a Comment