दिल्ली

त्रि नगर निगम पार्षदा के नेतृत्व में खिलता कमल ने लगाया हैल्थ कैम्प

त्रि नगर निगम पार्षदा के नेतृत्व में खिलता कमल ने लगाया हैल्थ कैम्प
– टाइगर कमांड
त्रिनगर : यहाँ वार्ड की निवर्तमान निगम पार्षदा संजय मंजू शर्मा के नेतृत्व में खिलता कमल सामाजिक संस्था ने तालाब रोड पर एक हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया।
जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ वार्ड की निगम पार्षदा संजय मंजू शर्मा ने भी शिरकत की इस अवसर पर समाजसेवी संजय शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के हर तरह के जनहित कार्यो में निगम पार्षदा उनके साथ है। साथ ही क्षेत्र की जनता के स्वास्थ के प्रति ऐसे कैम्प हमेशा से ही लाभकारी रहे है।

Related posts

आईएएस/आईपीएस बनने के इच्छुक बच्चों के लिए दिल्ली सरकार की पहल का तीसरा सत्र आज आयोजित

Tiger Command

शास्त्री नगर में निगम पार्षदा के नेतृत्व में चलाया गया बिजली सब्सिडी अभियान

Tiger Command

Akhil Bhartiya Kshatriya Rajput Mahasangh celebrated its 9th Foundation Day as Dashahara Milan

Tiger Command

Leave a Comment