दिल्ली

त्रि नगर निगम पार्षदा के नेतृत्व में खिलता कमल ने लगाया हैल्थ कैम्प

त्रि नगर निगम पार्षदा के नेतृत्व में खिलता कमल ने लगाया हैल्थ कैम्प
– टाइगर कमांड
त्रिनगर : यहाँ वार्ड की निवर्तमान निगम पार्षदा संजय मंजू शर्मा के नेतृत्व में खिलता कमल सामाजिक संस्था ने तालाब रोड पर एक हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया।
जिसमे क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ वार्ड की निगम पार्षदा संजय मंजू शर्मा ने भी शिरकत की इस अवसर पर समाजसेवी संजय शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के हर तरह के जनहित कार्यो में निगम पार्षदा उनके साथ है। साथ ही क्षेत्र की जनता के स्वास्थ के प्रति ऐसे कैम्प हमेशा से ही लाभकारी रहे है।

Related posts

दिल्ली पुलिस में फेरबदल 11 IPS इधर से उधर, सेंट्रल डीसीपी भी बदली

Tiger Command

China responds to report it fired laser at US Navy plane

cradmin

हर हाल में हटेगा शास्त्री नगर के एल टू से टैंट माफिया,नगर निगम की होगी सख्त कार्यवाही, प्रमुख समाजसेवी भी नही बचा पाए

Tiger Command

Leave a Comment