दिल्ली

जनसमर्थन जुटाने में जिंदल अंकल भी हुए फेल, सांसद के कार्यक्रम में महज 50-60 ही लोगों को जुटा पाए..

जनसमर्थन जुटाने में जिंदल अंकल भी हुए फेल, सांसद के कार्यक्रम में महज 50-60 ही लोगों को जुटा पाए..
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : यहाँ वार्ड 79 में बागी से फिर भाजपा में जगह पाए जिंदल अंकल यूं तो स्वघोषित प्रमुख समाजसेवी है। और गाहे बगाहे अपने स्वघोषित समाजसेवा के काम मे बकरी दिखाकर शेर का शिकार करने में महारथी है। लेकिन यह जादू उस समय टांय टांय फिस्स हो गया जब 15 अगस्त को पूर्व केंद्रीय मंत्री और चाँदनी चौक के सांसद डॉ हर्षवर्धन के तिरंगा वितरण कार्यक्रम में इन्ही जिंदल अंकल को मंच की व्यवस्था सौपी गयी थी। लेकिन अंकल भीड़ जुटाने में फेल हो गए लोगों में किराए की भीड़ का भौकाल दिखाकर टिकिट की दावेदारी ठोंकने वाले अंकल जी की पोल इस प्रोग्राम में खुल गयी जिसमे लोगो को काना फूसी करते सुना गया कि अपने व्यक्तिगत प्रोग्रामो में तो जिंदल खूब भीड़ बुला लेते है जिसमे यह पहचान मुश्किल हो जाता है कि आखिर ये लोग पहले तो शास्त्री नगर में देखे नही गए थे। लेकिन जिंदल अंकल के 4 फ्री के समान लेने 400 आ गए मतलब बकरी दिखाकर शेर पकड़ने की कोशिस में माहिर आदमी आखिर अपनी पार्टी के प्रोग्राम में भीड़ जुटाने में फेल कैसे हो गया। बरहाल इससे साबित हो गया कि वार्ड में स्थानीय लोगो मे जनसमर्थन के नाम पर जिंदल अंकल जी जीरो हो गए है। अब यह बात अलग है कि जिंदल अंकल को यह सच्ची खबर देखकर गुस्सा आ जाये और वो कोई प्रोग्राम फिर ठोककर भीड़ बुला ले या फिर उनका कोई टैंट माफिया समर्थक किसी सच्चाई लिखने वाले पत्रकार हमला ही कर दे। लेकिन शर्त यह है कि भीड़ वार्ड के निवासियों की होनी चाहिये। किराए के लोगों की नही और फ्री का विरोध करने वाले अंकल जी फ्री का कोई ड्रामा ना करे प्रोग्राम में साथ ही अपने भजीतो मतलब नकली भतीजो से भी नकली पोस्ट ना करने को बोले क्योकि अब शास्त्री नगर वालो को सारी असलियत पता लग गयी है। कि कैसे टैंट माफिया,और बलात्कारी लोगों के प्रेणना स्रोत बने हुए है जिंदल अंकल जी। आखिर जिसके यहाँ से टैंट माफिया और बलात्कारी पलते हो वो कैसे लोगो से सदाचार की बात कर सकता है।

Related posts

दिल्ली निगम चुनावों में आँगनबाड़ी यूनियन से आप और भाजपा दोनो को हो सकता है नुकसान

Tiger Command

पांडव नगर थाने का SHO विद्या धर लाइन हाजिर

Tiger Command

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, चोट के संक्रमण फैलाने के कारण हुई थी किंतन कि मृत्यु

Tiger Command

Leave a Comment