अपराध

पत्रकार पर हमले को लेकर मुक़द्दमा एक सजा दो पा रहा टैंट माफिया मूलचंद और उसके गुर्गे

मुक़द्दमा एक सजा दो पा रहा टैंट माफिया मूलचंद और उसके गुर्गे
– अपराध संवाददाता
दिल्ली : कहते है कि जब पाप का घड़ा भरता है। तो चोड़े में ही फूटता है। ऐसा ही कुछ हुआ है शास्त्री नगर दिल्ली में टैंट माफिया मूलचंद और उसके गुर्गे जिसमे एक कथित पत्तलकर भी शामिल है। जिसने शास्त्री नगर के इस फर्जी अपटूडेट के स्टिकर छाप पत्तलक र के कहने और कुछ छुट्टभेया टपोरी टाइप चुटियाधारी और प्रमुख समाजसेवी के संगरक्षण में निगम की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण सालों से किया हुआ था। जिसको पत्रकार योगेश भारद्वाज की एक खबर पर निगम ने कर्यवाही करते हुए हटा दिया था। इससे झुब्ध होकर इस माफिया जे पत्रकार योगेश भारद्वाज पर सरेराह जानलेवा हमला कर दिया था। जिस पर पुलिस ने धारा 325,34 में FIR दर्ज कर इन माफियो को गिरफ्तार किया। जबकि इस मामले में इन गैंगबाज लोगो के फ़ोन की सीडीआर पुलिस चेक कर रही है कि आखिर यह सुनियोजित हमला किसके कहने पर किया गया। साबित होने पर उन पर भी FIR होगी
बरहाल इस केस में सबसे दिलचस्प बात यह है कि जहाँ इन गुंडों पर थाने में धारा 325,34 में मुकदमा दर्ज हुआ है। तो वही पुलिस ने 107/50 में भी इनका कलन्दरा काटा हुआ है। मतलब अब इनके ऊपर दो केस चलेंगे।

Related posts

‘Can take pride in that’: MSK Prasad reveals why Virat Kohli was chosen as MS Dhoni’s successor

cradmin

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.. खुद के पार्किंग ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे, कुतर्क दिल्ली सरकार के कैमरों का

Tiger Command

निर्दलीय और भाजपा को हराने वाले बागी पर दांव नही खेलेगी भाजपा

Tiger Command

Leave a Comment