पहाड़गंज जोन के बिल्डिंग विभाग के जे ई की कृपा से शास्त्री नगर के A 825 का अवैध निर्माण जोरों पर
– MCD की दो सड़को पर निकाले 5 फ़ीट के छज्जे,5 मंजिल तक का निर्माण
– जे ई और बेलदारों को मिला है मोटा माल
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : सदर पहाड़गंज जोन के बिल्डिंग विभाग के जे ई और बेलदार को इन दिनों शास्त्री नगर वार्ड से अवैध निर्माणों की एवज में मोटा माल मिल रहा है। जिसके चलते MCD की सड़कों पर अवैध बिल्डिंगों के छज्जे जमकर निकाले जा रहे है। A 825 में भी यही हो रहा है। इस अवैध निर्माण में जहाँ नक्शा पास होने की बात कही जा रही है। तो यह बहुत ही हैरत की बात है कि आखिर नक्शा पास होने के बाद छज्जे कैसे निकल गए और वो भी निर्माण के दोनों और गलियों में छज्जे निकल गए? वही नक्शा किस योजना में पास हुआ है इसकी भी जांच होनी चाहिये। बरहाल यह अवैध निर्माण इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। कि ये अंधेरगर्दी आखिर कैसे हो रही है। नियम कानून कहाँ गए। सूत्रों ने बताया है कि इस निर्माण में जे ई और बेलदारों ने मोटी रिश्वत खिंची है।