अलीगढ़यूपी

नगर निगम के खिलाफ व्यापारी आर-पार की लडाई के मूड में

नगर निगम के खिलाफ व्यापारी आर-पार की लडाई के मूड में
– प्रह्लाद अग्रवाल
अलीगढ़ : संयुक्त व्यापार मंडल के मुख्य संयोजक श्री ओपी राठी के निर्देशन में शहर के समस्त औद्योगिक , व्यापारिक व आमजन के संगठनों के प्रतिनिधियो ने समर्पण कम्प्लेक्स रेलवे रोड से एक बड़ी रैली का आयोजन किया, सभी व्यापारी हाथों में सम्पत्ति कर के विरोध में लिखे नारो की पट्टी लिए ,संयुक्त व्यापारी मण्डल के बैनर लिए साथ मे माइक पर नगर निगम के खिलाफ नारे बोलते हुए पूरे बाज़ार, मी लाल की पियाऊ, अब्दुल करीम चौराहा, महावीर गंज, बारह द्वारी, पत्थर बाजार, मामू भांजा होते हुए पूरे बाजार में नगर निगम के खिलाफ नारे बोलते गए। सतीश माहेश्वरी संयोजक ने बताया कि अलीगढ की जनता अब सड़क पर उतर चुकी है, किसी भी हालत में सन 17 से बढ़ा हुआ कर नही देंगे, ईंट से ईट बजेगी परन्तु नगर निगम का ये अत्याचार नही सहेंगे। अनपशनब बढ़े कर को भी ठीक करना होगा
प्रदीप गंगा संयोजक ने कहा कि अलीगढ की जनता बहुत परेशान है,मेयर के चुनाव परिणाम पर इसका असर होगा अगर नगर निगम की बदमाशी नही रुकी। मनीष वूल, भूपेंद्र वार्ष्णेय, मास्टर ओम प्रकाश , अजय पाल सिंह ने काफी नारे नगर से मांग करते हुए लगाए।
सभी व्यापारियो, आम जनता से निवेदन किया गया कि वे नगर निगम के जुल्म के विरोध में एकत्रित हो कर 24 तारिख को अपनी आवाज बुलंद करें।
24 तारीख बुधवार सांय 4 बजे समर्पण कमलेक्स पर एक आम बैठक में व्यापारी फिर हु कार भरेंगे।ओपी राठी मुख्य संयोजक, सतीश माहेश्वरी संयोजक,प्रदीप गंगा, मास्टर ओम प्रकाश, कमल गुप्ता, भूपेन्द्र वार्ष्णेय, मनीष वूल, श्री किशन गुप्ता, विवेक शर्मा, मनीष मोहता, अशोक कुमार गुप्ता, अमित शेखर सर्राफ, ई रत्नाकर आर्य, दिनेश गुप्ता घुघट,उमेश गौड़, सन्तोष वार्ष्णेय, संजीव अग्रवाल, आर के गुप्ता, पप्पू माहौर, प्रिया सिंह चौहान, निहित खान आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

Related posts

DM अलीगढ़ ने बदल दी कलैक्ट्रेट की सूरत….

Tiger Command

खूब बरसा रंग-गुलाल, हुरियारों ने जमकर खेली होली

Tiger Command

मुस्लिम आईएएस आईपीएस को आतंकवादी और जेहादी बताने वाले न्यूज़ के मालिक को किया जाए गिरफ्तार: आसिफ

Tiger Command

Leave a Comment