फ़िल्म ‘मिशन ओवर’ का मुहूर्त शूट आज
– अलीगढ़ कार्यालय
अलीगढ़।ऑलिवुड(अलीगढ़ सिने जगत) में फीचर फिल्म निर्माण की श्रंखला में एक और फीचर फ़िल्म ‘ मिशन ओवर ‘की शूटिंग 21 अगस्त/आज से शुरू होने जा रही है।
दिल्ली रोड स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के थियेटर में इस फ़िल्म का मुहूर्त होगा व एक सीन को शूट भी किया जाएगा।सुसैन फ़िल्म एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही इस फ़िल्म में ऑलिवुड के साथ बॉलीवुड के भी कलाकार काम कर रहे हैं।उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ मोहम्मद इलियास ने बताया है कि फ़िल्म के प्रॉड्यूसर व डारेक्टर भूपेंद्र सिंह, एक्जीक्यूटिव प्रॉड्यूसर पंकज धीरज व राइटर/को प्रॉड्यूसर शिवम राजपूत है।मुहूर्त शूट में अलीगढ़ के सभी सिने टीवी जगत के चाहने बालों को आमंत्रित किया गया है।