अलीगढ़यूपी

फ़िल्म ‘मिशन ओवर’ का मुहूर्त शूट आज

फ़िल्म ‘मिशन ओवर’ का मुहूर्त शूट आज

– अलीगढ़ कार्यालय

अलीगढ़।ऑलिवुड(अलीगढ़ सिने जगत) में फीचर फिल्म निर्माण की श्रंखला में एक और फीचर फ़िल्म ‘ मिशन ओवर ‘की शूटिंग 21 अगस्त/आज से शुरू होने जा रही है।
दिल्ली रोड स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के थियेटर में इस फ़िल्म का मुहूर्त होगा व एक सीन को शूट भी किया जाएगा।सुसैन फ़िल्म एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई जा रही इस फ़िल्म में ऑलिवुड के साथ बॉलीवुड के भी कलाकार काम कर रहे हैं।उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ मोहम्मद इलियास ने बताया है कि फ़िल्म के प्रॉड्यूसर व डारेक्टर भूपेंद्र सिंह, एक्जीक्यूटिव प्रॉड्यूसर पंकज धीरज व राइटर/को प्रॉड्यूसर शिवम राजपूत है।मुहूर्त शूट में अलीगढ़ के सभी सिने टीवी जगत के चाहने बालों को आमंत्रित किया गया है।

Related posts

शास्त्री नगर में घी के दियो और प्रसाद वितरण के साथ होगा। Ram Mandir Bhumi Pujan का उत्सव : हरिकिशन गुप्ता

Tiger Command

खिलाड़ियों को खेल कर्तव्य के साथ खेलना चाहिए, कोच भी निभाए अपनी भूमिका : गीतांजलि शर्मा

Tiger Command

9 साल बाद यूपी से विदा होंगे सुनील बसंल ,भाजपा को मिल सकता है नया संगठन महामंत्री

Tiger Command

Leave a Comment