उत्थान मूकबधिर एसोसिएशन ने गायत्री पैलेस में किया ध्वजारोहण कार्यक्रम
*76 वें स्वतंत्रता दिवस आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मूक बधिर एसोसिएशन ने ध्वजारोहण कार्यक्रम का किया आयोजन*
अलीगढ़ : 15 अगस्त को उत्थान मूकबधिर एसोसिएशन* ने गायत्री पैलेस में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजनकिया , जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट गीतांजलि शर्मा, अभिषेक चौधरी और गभाना सीओ मोहम्मद मोहसिन खान रहे। इस अवसर पर मूक बधिर बंधुओं ने ध्वज फहराया साथ ही उन्होंने सभी से सांकेतिक भाषा का अध्ययन करने का आग्रह किया जिससे मूकबधिर भी एक आम जिंदगी जी सकें। चेयर पर्सन ईशा ने सभी गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये मूक बधिर पूरी तरह प्रतिभावान हैं ,हमे केवल इनके कौशल को निखारना है, हमारे द्वारा इनके लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज़ शुरू किए जायेंगे, जिनमे आप सभी का सहयोग एवं प्रोत्साहन अपेक्षित है जिससे ये लोग सशक्त एवम आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर अनुभव गौतम, तनु गौतम, मोनिका गौतम, प्रशांत राघव, सूर्य प्रकाश, मोहम्मद अरशद, असद उल्लाह, तनवीर, स्वीटी, प्रियंका आदि मौजूद रहे।