रामलीला आयोजकों को अब नहीं देने होंगे सिक्योरिटी के रूप में 10 लाख रूपये: आदेश गुप्ता
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के नेतृत्व में आज दिल्ली धार्मिक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ झंडेवालान मंदिर के सचिव एवं दिल्ली प्रांत के संघ चालक श्री कुलभूषण अहूजा एवं पश्चिमी दिल्ली के सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने उपराज्यपाल श्री वी के सक्सेना से मुलाकात कर रामलीला के आयोजकों के साथ आ रही कठिनाइयों को उनके सामने रखा। जिसपर कई सारे निर्णय उपराज्यपाल द्वारा लिए गए। इस बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर, डीडीए के उपाध्यक्ष, एमसीडी के स्पेशल अधिकारी एवं आयुक्त, डीपीसीसी के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इसी संदर्भ में आज प्रदेश कार्यालय में श्री आदेश गुप्ता ने नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी और सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह के साथ एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में 650 रामलीलाओं के आयोजकों के सामने कोरोनाकाल के बाद कई आयोजन में कठिनाइयां हो रही थी जिसको हमने उपराज्यपाल श्री वी के सक्सेना के सामने मुलाकात कर रखी। उन्होंने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इस पर कई सकारात्मक निर्णय तुरंत लिए। प्रेसवार्ता में प्रदेश भाजपा मीडिया रिलेशन विभाग के प्रभारी श्री हरीश खुराना एवं दिल्ली धार्मिक महासंघ के अध्यक्ष श्री धीरज भी उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने उपराज्यपाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि डीडीए के द्वारा जो रामलीला आयोजनों के लिए स्थानों के रेट जो पहले 66 रूपये प्रति स्क्वायर मीटर लिया जाता था। इस पर फैसला लेते हुए माननीय उपराज्यपाल ने रेट को घटाकर 15 रूपये प्रति स्क्वायर मीटर कर दिया।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि एनजीटी के द्वारा खाना न पकाने, सिक्योरिटी के रूप में 10 लाख रूपये देने एवं ईटीपी प्लांट लगाने के लिये रामलीला आयोजकों को बाध्य किया जाता था लेकिन उपराज्यपाल ने उसमें बदलाव किया ताकि आयोजकों को सिक्योरिटी के रूप में जो 10 लाख रूपये मांगे जा रहे थे उन्हें अब जमा नहीं करवाना होगा। उन्होंने कहा कि जो रामलीलाएं पूर्व में खाने की व्यवस्था एवं झूलों की व्यवस्था करती थी वह भी पूर्व की भांति होती रहेंगी। अब ईटीपी प्लांट रामलीला के आयोजकों को नहीं लगाना होगा।
श्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस के द्वारा जो रामलीला के आयोजनों के लिये लाइसेंस लेने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था अब उसका सरलीकरण किया जा रहा है और आयोजकों को ऑनलाइन लाइसेंस रामलीला प्रारम्भ होने से पहले ही मिल जायेगा। सभी विभागों से एनओसी दिल्ली पुलिस स्वयं लेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली धार्मिक महासंघ दिल्ली में रामलीलाओं के साथ-साथ अन्य धार्मिक आयोजनों जैसे जन्माष्टिमी, गणेश उत्सव, छठ पूजा, नवरात्रि, खाटूश्याम उत्सव एवं सरस्वती पूजा आदि को सुचारू रूप से करने के लिए कार्य करें।
दिल्ली धार्मिक महासंघ के महामंत्री श्री अशोक गोयल देवराहा ने कहा कि उपराज्यपाल ने रामलीलाओं के मंचन हेतु समय रात को 10.00 बजे से बढ़ाकर 12.00 बजे तक करने के लिए स्पेशल सीपी को आदेश जारी कर दिये। उन्होंने बताया कि डीडीए के पार्क एवं अन्य स्थानों की उपलब्धता इस प्रकार हर रामलीला वालों को उपलब्ध हो इस निमित श्री धीरज धर गुप्ता एवं श्री गुलशन विरमानी के साथ जल्द बैठकर जल्द समाधान सुनिश्चित करेंगे।