अपराधदिल्ली

संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह

संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर, राकेश अस्थाना की लेंगे जगह
– योगेश भारद्वाज
दिल्ली को नए पुलिस कमिश्नर मिल गए है। अब 1 अगस्त से संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. वह राकेश अस्थाना की जगह लेंगे।  संजय अरोड़ा ने 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाली थी।

नई दिल्ली : संजय अरोड़ा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे.वह राकेश अस्थाना की जगह लेंगे. 1988 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईपीएस‌ संजय अरोड़ा आईटीबीपी के महानिदेशक भी रह चुके हैं. संजय अरोड़ा ने 1997 से 2000 तक उत्तराखंड के मातली में आईटीबीपी की बटालियन की कमान संभाली थी.
IPS संजय अरोड़ा ने मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर (राजस्थान) से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी. IPS बनने के बाद उन्होंने तमिलनाडु पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्य किया. वह स्पेशल टास्क फोर्स के पुलिस अधीक्षक (SP) रहे. जहां उन्होंने वीरप्पन गिरोह के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की थी. वीरता और वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए उन्हें मुख्यमंत्री के वीरता पदक से सम्मानित किया गया था।
1991 में संजय अरोड़ा ने NSG से ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाले विशेष सुरक्षा समूह (एसएसजी) के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दरअसल उन दिनों लिट्टे की गतिविधियां चरम पर थीं. ऐसे में  उन्होंने तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली।
संजय अरोड़ा उन चुनिंदा आईपीएस में से हैं, जो अर्द्धसैनिक बल में डेप्युटेशन पर कमांडेंट के पद पर आए थे. संजय अरोड़ा ने 1997 से 2002 तक कमांडेंट के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में सेवाएं दी थीं।

Related posts

शास्त्री नगर भाजपा मंडल के मटका फोड़ प्रदर्शन में महिला मोर्चा, सिख प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक मोर्चा सहित एक महामंत्री भी गायब

Tiger Command

ललिता ब्लॉक MCD स्कूल में मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव, सदर विधायक और पार्षदा बबिता शर्मा ने किया उद्घटान

Tiger Command

वीगन इंडिया मूवमेंट द्वारा आयोजित किया गया ट्वीटथॉन “पशु कुर्बानी पर प्रतिबन्ध” ट्विटर पर ट्रेंड किया

Tiger Command

Leave a Comment