दिल्ली

दिल्ली में नई आबकारी नीति वापसः केजरीवाल पर बीजेपी नेताओं ने लगाये ये आराेप

दिल्ली में नई आबकारी नीति वापसः केजरीवाल पर बीजेपी नेताओं ने लगाये ये आराेप

– टाइगर कमांड

विपक्ष नेताओं के विराेध और एलजी द्वारा की गयी सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को वापिस लेते हुए पुरानी नीति को बहाल करने के फैसला किया है. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी हैl
“अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने शराब माफिया से हजारों करोड़ रुपये नई शराब नीति बनाने के लिए लिया था. अब सिसोदिया जेल जाने की तैयारी कर रहा है, ऐसे में नई शराब नीति को केजरीवाल ने वापिस लेने का फैसला लिया है. यह बीजेपी दिल्ली के संघर्ष की जीत और कट्टर भ्रष्टाचारी केजरीवाल की बुरी हार है.”- प्रवेश साहिब सिंह वर्मा

बीजेपी शुरू से कहती आ रही थी कि अरविंद केजरीवाल की एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार हुआ है. हमने सबूत भी मीडिया और जनता के सामने रखे, अब जब सीबीआई और आर्थिक अपराध शाखा एवं तमाम एजेन्सी की जांच शुरू हो गई, दिल्ली के मालिक ने पॉलिसी वापिस ले कर पुरानी लागू कर दी. लेकिन पिछला हिसाब तो देना पड़ेगा।- हरीश खुराना
विदित हो कि दिल्ली में एक अगस्त से पुरानी आबकारी नीति लागू होने जा रही है. दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति पिछले साल ही लागू की थी. मौजूदा आबकारी नीति 31 जुलाई को खत्म हो रही है. जिसे अब वापस लिया जा रहा है. छह महीने में फिर से नई आबकारी नीति लाई जाएगी।

Related posts

कृष्णा तेरी यमुना मैली होती गयी, सिस्टम का पाप धोते-धोते…

Tiger Command

दिल्ली जीएसटी संशोधन विधेयक 2021 से व्यापारियों को मिलेगी राहत,अब कंपल्सरी ऑडिट व रिकॉन्सिलिएशन ऑफ स्टेटमेंट देना ज़रूरी नहीं

Tiger Command

भाजपा जिला चांदनी चौक में हुई भाजयुमो की संगठनात्मक बैठक,केजरीवाल की पोल खोलेगा युवा मोर्चा

Tiger Command

Leave a Comment