खबर का असर : MCD ने हटाया दिल्ली का सबसे बड़ा अतिक्रमण, लोगो ने की अधिकारियों की तारीफ
– शास्त्री नगर एल टू की 4 गलियों को घेर रखा था टैंट माफिया ने,भाजपा का मंडल अध्यक्ष पहुँचा था माफिया को बचाने थाने
– टाइगर कमांड
दिल्ली : यदि MCD चाहे तो क्या नही कर सकती यदि ईमानदार अधिकारियों के पास कोई शिकायत जाती है। तो निश्चित ही उस पर कार्यवाही होती है। ऐसे ही कई ईमानदार अधिकारी इस समय सिटी सदर पहाड़गंज जोन में आये हुए है। यहाँ दिल्ली के सबसे बड़े अतिक्रमण जो कि यहाँ वार्ड शास्त्री नगर की 4 गलियों को एक टैंट माफिया ने घेरकर स्थायी अतिक्रमण किया हुआ था। उसको ईमानदार और सजग अधिकारियों के द्वारा हटाया गया है। जिसकी तारीफ यहाँ के स्थानीय नागरिक भी कर रहे है।
गौरतलब है कि शास्त्री नगर वार्ड 79 के एल टू ब्लॉक में एक चुटियाधारी नेता और एक स्वघोषित प्रमुख समाजसेवी की कृपा और यहाँ के फर्जी अपटूडेट के एक स्टिकर छाप पत्तलकर के संगरक्षण में यह अवैध पक्का स्थायी अतिक्रमण MCD की 4 गलियों को घेरकर एक टैंट माफिया मूलचंद ने किया हुआ था। यह अतिक्रमण इतना जबरदस्त था कि पिछले कांग्रेस और भाजपा पार्षदों की कृपा भी इसे प्राप्त थी। लेकिन इस समय कई ईमानदार अधिकारियों के चलते और सैकड़ो नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए इस टेंट माफिया को उखाड़ फेंका गया है। हालांकि इस टैंट माफिया और इसके संग के गुंडों को बचाने भाजपा का मंडल अध्यक्ष भी 18 और 19 जुलाई को थाने पहुँचा था। लेकिन टाइगर कमांड की खबर इतनी पुख्ता थी। की भाजपा का मंडल अध्यक्ष भी इन गुंडे मवालियों को बचा ना सका इनके खिलाफ FIR होना तय है। जबकी FIR से बचने के लिए ये और इनके गुर्गे जी तोड़ कुटिल दांव पेंच में लगे है। लेकिन कानून से ऊपर कोई नही है।
4 ट्रक के बाद आज फिर 2 ट्रक अवैध अतिक्रमण को हटाया गया..
ये अतिक्रमण इतना विशाल है कि MCD के भी इसको हटाने के लिए पसीने आ गए है । सूत्रों ने बताया कि पहले 4 ट्रक अवैध अतिक्रमण हटाया गया। जबकि आज फिर 2 ट्रक अतिक्रमण हटाया गया है। जिससे गलियों की सुंदरता निखर रही है। सूत्रों ने बताया है कि अभी भी लगभग 4 चेम्पियन और 2 ऑटो में अवैध अतिक्रमण को भरकर मंदिर के सामने खड़ा किया गया है। जो कि MCD के अधिकारियों की नज़र से बचाया जा सके। लेकिन इस मामले में ट्रैफिक पुलिस की और स्थानीय पुलिस की भूमिका भी महत्वपूर्ण है कि कैसे लावारिस अवस्था मे यह गाड़िया मंदिर के सामने महीनों से खड़ी हुई है।