अलीगढ़

एक्टर चंद्रचूड़ से की फ़िल्म विकास पर चर्चा

एक्टर चंद्रचूड़ से की फ़िल्म विकास पर चर्चा

अलीगढ़। फ़िल्म माचिस फेम एक्टर चंद्रचूड़ सिंह से ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के पदाधिकारियों ने यहां गुरुवार को मुलाकात कर फ़िल्म निर्माण व विकास पर चर्चा की ।
ज्ञातव्य है कि अलीगढ़ की जलालपुर एस्टेट निवासी पूर्व एमएलए कैप्टन बलदेव सिंह के ज्येष्ठ पुत्र चंद्रचूड़ सिंह 90 के दशक की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म तेरे मेरे सपने , माचिस , सिलसिला है प्यार का , दाग द फायर व दो वर्ष पूर्व आयी फ़िल्म आर्या सहित दर्जनों फिल्मों में दमदार किरदार निभा चुकने के अलावा कई एवार्ड ले चुके हैं। ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज धीरज व सचिव भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को उनके आवास पर मुलाकात कर अलीगढ़ में ऑलिवुड के रूप में फ़िल्म निर्माण व विकास पर चर्चा की। एक्टर चंद्रचूड़ सिंह अपने पिता के निधन उपरांत उनके त्रयोदशी संस्कार में यहां आए हुए थे।लोक स्वराज्य फ़िल्म एंड टीवी ट्रेड यूनियन, मुम्बई, ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन ,अलीगढ़ कल्चरल क्लब आदि द्वारा शोक संवेदना भी व्यक्त की गई।

Related posts

अलीगढ की पहली महिला डीएम  बनी  सेल्वा  कुमारी नाम है कई रिकॉर्ड

Tiger Command

उफनते सीवरेज के पानी से लेखराज नगरवासी परेशान

Tiger Command

14 सितम्‍बर को पीएम मोदी अलीगढ में करेगे defence corridor और राजा महेंद्र प्रताप राज्‍य विश्‍वविद्यालय का शिलान्‍यास

Tiger Command

Leave a Comment