SDM और ACP ने किया दिल्ली राज्य ब्राह्मण सभा के कांवड शिविर का दौरा
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : श्रावण मास में जहाँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश शिव भक्ति में डूबा हुआ है। तो वही दूसरी और दिल्ली भी भोलो का स्वागत करने में पीछे नही है। यहाँ पूरी दिल्ली में भोलो की सेवा के लिए जगह जगह कांवड शिविर लगे हुए है। और दिल्ली प्रशासन के साथ दिल्ली पुलिस भी पूरी मुस्तेदी के साथ इन भोलो की यात्रा सुगम बनाने और कांवड शिविर की व्यवस्थाओ को देख रही है। इसी क्रम में मध्य जिले के SDM ने आज शास्त्री नगर में दिल्ली राज्य ब्राह्मण सभा के कांवड शिविर का निरीक्षण किया और शिविर की उत्तम व्यवस्थायो के लिए आयोजकों की सराहना की। SDM ने कहा कि दिल्ली राज्य ब्राह्मण सभा और शिव मंदिर धर्मशाला F ब्लॉक का यह प्रयास वास्तव में अनुकरणीय है। इससे पूर्व इस शिविर का दौरा ACP पंकज शर्मा ने भी किया उन्होंने भी इस शिविर का प्रशंशा करते हुए आयोजको को बधाई दी। गौरतलब है कि पिछले 27 सालों से दिल्ली राज्य ब्राह्मण सभा और शिव मंदिर धर्मशाला F ब्लॉक के प्रयासों से इस शिविर को लगाया जा रहा है। इस वार इस शिविर में शिव भक्तों के लिए जहाँ देशी घी का चाय नाश्ता और दोनों समय का भोजन दिया जा रहा है। टी वहीं उनके आराम के लिए AC रूम की भी व्यवस्था की गई है। दिल्ली राज्य ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष और शिव मंदिर धर्मशाला ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री श्रीभगवान पाराशर ने बताया कि सभी के सहयोग से इस शिविर का संचालन पिछले 27 सालों से किया जा रहा है। आज इस अवसर पर ट्रस्टी पवन पाराशर, सोनू ,अरुणेश सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित थे।