अलीगढ़दिल्ली

यूक्रेन रिटर्न्ड स्टूडेंट्स कल से करेंगे भूख हड़ताल देश भर से जुटेंगे दिल्ली के रामलीला मैदान में

यूक्रेन रिटर्न्ड स्टूडेंट्स कल से करेंगे भूख हड़ताल
देश भर से जुटेंगे दिल्ली के रामलीला मैदान में
#स्वदेश में ही आगामी शिक्षा जारी रखने की है मांग
दिल्ली/ अलीगढ़। करीब पांच माह बाद भी यूक्रेन – रूस युद्ध के बीच जान बचाकर बापस लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स, अभी तक भारत मे ही आगामी शिक्षा जारी रखने के केंद्र सरकार के आदेश न आने से व्यथित हो 23 जुलाई से रामलीला मैदान में हंगर स्ट्राइक शुरू करने जा रहे हैं।
मानसून के चलते इस भूख हड़ताल के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में वाटर प्रूफ टैंट की व्यवस्था कर ली गई है।इस भूख हड़ताल में पूरे देश भर से 500 यूक्रेन से लौटे एमबीबीएस छात्र- छात्राएं पहुंच रहे हैं।उक्त जानकारी पेरेंट्स एसोसिएशन ऑफ यूक्रेन एमबीबीएस स्टूडेंट्स (पी ए यू एम एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर बी गुप्ता ने देते हुए बताया कि रामलीला मैदान में 23 जुलाई शनिवार से शुरू हुई भूख हड़ताल 27 जुलाई तक चलेगी, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स व उनके अभिभावक प्रतिभाग करेंगे।केंद्र सरकार द्वारा मांग न माने जाने की स्थिति में हंगर स्ट्राइक आगे भी बढ़ सकती है।
पी ए यू एम एस के महासचिव पंकज धीरज ने बताया है कि यूक्रेन से लौटे करीब 14 हजार मेडिकल स्टूडेंट्स , भारत मे ही आगामी शिक्षा जारी रखने की मांग अपने अभिभावकों के साथ करते आ रहे हैं।पीएमओ से लेकर देश भर के सांसदों को अपना मांग पत्र सौंप चुके हैं।
तीन बार जंतर मंतर, एनएमसी, स्वास्थ्य मंत्रालय व जनपद मुख्यालयों पर शांति पूर्वक मांग कर चुके हैं।मगर केंद्र सरकार ने अभी तक इस ओर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं दिया है।
इस भूख हड़ताल को एन एस यू आई, आम आदमी पार्टी , कॉंग्रेस आदि का समर्थन दिए जाने की घोषणा की जा चुकी है। इस भूख हड़ताल में कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी,प्रियंका गांधी, आप नेता संजय सिंह , कॉंग्रेस के नेता तारिक अनवर, मुकुल वासनिक आदि ने भी बच्चों का उत्त्साहवर्धन करने के लिए भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचने की जानकारी दी है।

Related posts

एनयूजे ने पत्रकार भावना कुमारी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की

Tiger Command

रेहड़ी पटरी वालों को बाज़ार लगाने की मिली छूट

Tiger Command

दया बस्ती झुग्गियों को नही टूटने देगे,सड़क से कोर्ट तक देंगे साथ : पूजा मानसिंह

Tiger Command

Leave a Comment