अलीगढ़

बंद हो रूस-यूक्रेन युद्ध ,हो शांति बहाल,शांति-सद्भाव यात्रा का अलीगढ़ में हुआ स्वागत

बंद हो रूस-यूक्रेन युद्ध ,हो शांति बहाल,शांति-सद्भाव यात्रा का अलीगढ़ में हुआ स्वागत

अलीगढ़। रूस-यूक्रेन के बीच पांच माह से चल रहे युद्ध की वजह से वैश्विक संकट पैदा हो चला है। जान- माल की हानी होने के साथ महंगाई बढ़ गई है।
मानवाधिकार संरक्षण व रूस-यूक्रेन युद्ध विराम के लिए कानपुर से 16 जुलाई को शुरू की गई ‘ शांति सद्भाव साइकिल यात्रा ‘ गुरुवार को दोपहर अलीगढ़ पहुंची। यह यात्रा एम के भाई के नेतृत्व में 25 जुलाई को दिल्ली पहुंचेगी,जहां यात्रा मार्ग में करवाये गए जन हस्ताक्षर का शांति बहाली संदेश यूक्रेन व रूस दूतावास पहुंचाएगी।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पास पहुंचने पर साइकिल यात्रा का ‘ विश्व मानवाधिकार संरक्षण आयोग ‘ के सदस्य पंकज धीरज व सहयोगी आलोक सिंह ने उनका स्वागत किया।साथ ही भारत सरकार से अपेक्षा करी की वो दोनों देशों के बीच शांति वार्ता करवा युद्ध विराम करवाने में पहल करे।ताकि यूक्रेन युद्ध संकट के बीच अंधकार में उज्ज्वल भविष्य तलाश रहे वहां से लौटे एमबीबीएस स्टूडेंट्स की आगामी पढ़ाई जारी रह सके।

Related posts

हरदूआगंज की श्रीमती शांति देवी ने किया नेत्रदान

Tiger Command

अलीगढ में 140 साल पुरानी नुमाइश का हुआ उदघाटन, जनरल वीके सिंह ने काटा फीता

Tiger Command

खूब बरसा रंग-गुलाल, हुरियारों ने जमकर खेली होली

Tiger Command

Leave a Comment