अपराधदिल्ली

शास्त्री नगर की पीड़ित महिला की याचिका पर कोर्ट ने सराय रोहिल्ला SHO से तलब की रिपोर्ट

शास्त्री नगर की पीड़ित महिला की याचिका पर कोर्ट ने सराय रोहिल्ला SHO से तलब की रिपोर्ट
– पीड़ित महिला ने कोर्ट में पेश की आरोपो की सी डी,फर्जी अपटूडेट के गैंग का नाम शामिल
– टाइगर कमांड
दिल्ली : महिलाओं के प्रति सेवा,सुरक्षा के दिल्ली पुलिस के दावों की पोल उस समय खुल गयी जब पीड़ित महिला की थाना सराय रोहिल्ला में सुनवाई नही हुई और उसको कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO से रिपोर्ट तलब की है।
गौरतलब है कि बीते दिनों थाना सराय रोहिल्ला अंतर्गत शास्त्री नगर में ई टू 188 में एक महिला को बच्चे सहित कमरे में बंद करके प्रताड़ित किया गया था। और उसको उसके छोटे बच्चे और पीड़ित महिला के परिजनों के साथ बाहर से कुछ बुकी,गैंगस्टर,और गंदी लड़कियों को बुलाकर गाली गलौच, मारपीट,धक्का मुक्की करते हुए उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश की गई थी। बकौल पीड़ित महिला ये सब थाना सराय रोहिल्ला पुलिस के सामने हुआ और उनकी पुलिस ने कोई मदद नही की उल्टा पीड़ित महिला के खिलाफ ही कलन्दरा बना दिया था। इस वारदात में शास्त्री नगर का एक गैंगबाज,शातिर,मुखबिर कथित फर्जी पत्रकार जो फर्जी अपटूडेट के नाम से एक अखबार निकालता है अपने गैंग के साथ शामिल था। बकौल पीड़ित महिला ने कोर्ट को बताया कि यही कथित पत्रकार इन लोगो को लेकर आया था और डीसीपी नॉर्थ का व्हाट्सएप ग्रुप दिखाकर उसको और उसके परिजनों को धमका रहा था। विचारणीय प्रश्न यह है कि आखिर डीसीपी नार्थ के ग्रुप का दुरुपयोग करने वाला यह कथित पत्रकार डीसीपी के व्हाट्सएप ग्रुप में अभी तक क्यो है। और साथ ही इसका पुत्र भी डीसीपी नॉर्थ के ग्रुप में क्यो है जबकि उसके ऊपर भी कथित बलात्कर के आरोप है। यह तो डीसीपी नॉर्थ ही बता सकते है। कि आखिर महिलाओं के प्रति ऐसी शर्मनाक हरकत करने वाले लोग उनके व्हाट्सएप्प ग्रुप में क्या कर रहे है।

Related posts

शास्त्री नगर में सील और डीसील संपत्तियों का सर्वे शुरू,किसी और मद में लिये गए लाइसेंसों की भी हो सकती है जांच

Tiger Command

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा जिला चांदनी चौक महिला मोर्चा की महामंत्री ने सैकड़ों महिलाओं के साथ की चर्चा

Tiger Command

राम मंदिर निधि समर्पण के लिए जुटी महिला मोर्चा महामंत्री अन्नू अरोड़ा

Tiger Command

Leave a Comment