अपराधदिल्ली

हर हाल में हटेगा शास्त्री नगर के एल टू से टैंट माफिया,नगर निगम की होगी सख्त कार्यवाही, प्रमुख समाजसेवी भी नही बचा पाए

हर हाल में हटेगा शास्त्री नगर के एल टू से टैंट माफिया,नगर निगम की होगी सख्त कार्यवाही, प्रमुख समाजसेवी भी नही बचा पाए
– टाइगर कमांड
दिल्ली : अब नगर निगम टाइगर कमांड की खबर पर संज्ञान लेकर शास्त्री नगर वार्ड 79 में सख्त कार्यवाही के मूड में आ गया है। ईमानदार अधिकारी किसी भी कीमत पर निगम की जमीन पर अतिक्रमण को बिल्कुल भी बरदाश्त करने के मूड में नही है। इसको लेकर वार्ड के एल टू में मंदिर और इसके चारों और गाली को घेरकर अवैध रूप से टैंट माफियाओ ने कब्जा कर रखा था। जिसकी सैकड़ो नागरिकों ने शिकायत निगम से की और इस जनसमस्या को टाइगर कमांड ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित भी किया। जिसको लेकर निगम के ईमानदार अधिकरियों ने इस पर सख्त कार्यवाही का मूड बना लिया है। आज कल में निगम ने कुछ टेंट के समान जब्त किए है और एक दो दिनों में नागरिकों की चलने वाली सड़क को इस टेंट माफिया से कब्जा मुक्त करा लिया जाएगा। जबकि इस टेंट माफिया के ऊपर यहाँ के एक गैंगबाज,शातिर,ब्लेकमेलर पत्तलकर और एक प्रमुख समाजसेवी जिसकी खुद की बिल्डिंग भी अवैध है इनका वरदहस्त था। बताया गया है सड़क पर अवैध कब्जा कराने की एवज में उपरोक्त पत्तलकर इस टेंट माफिया से हर महीने की चौथ लिया करता था। बरहाल अब यह तय है कि इस टैंट माफिया को अब हर हाल में गोदाम लेना होगा इसका माल 4 सड़को पर अवैध रूप से कब्जा करके नही रखा होगा।

Related posts

तेलंगाना दुष्कर्म अमानवीय लेकिन विकास था सम्पूर्ण व्यवस्था को चुनौती

Tiger Command

सात दशकों की कानूनी लड़ाई के बाद आई यह शुभ-घड़ी : मंजू संजय शर्मा

Tiger Command

शास्त्री नगर भाजपा में फूट, एक दूसरे के फोटो लगाने हटाने पर राजनीति,जिला नेतृत्व बेबस

Tiger Command

Leave a Comment