अपराधदिल्ली

खबर का असर: दिल्ली अपटूडेट के प्रमुख संवाददाता की चिकिन मटन की अवैध दुकान बंद,दूसरी दुकान में खोलने की नाकाम कोशिश जारी

खबर का असर: दिल्ली अपटूडेट के प्रमुख संवाददाता की चिकिन मटन की अवैध दुकान बंद,दूसरी दुकान में खोलने की नाकाम कोशिश जारी
– टाइगर कमांड
दिल्ली : वार्ड 79 में मेट्रो स्टेशन के पास स्थित राधा कृष्ण मंदिर के सामने बगैर हैल्थ लाइसेंस के चल रही चिकिन मटन की दुकान टाइगर कमांड की खबर के बाद बंद कर दी गयी है। गौरतलब है की शास्त्री नगर वार्ड 79 में काका फ़ूड के नाम से चिकिन मटन रोल की एक दुकान बगैर हैल्थ लाइसेंस के चल रही थी। एक तो ये दुकान बगैर हैल्थ लाइसेंस के चल रही थी ऊपर से मंदिर के सामने चिकिन मटन के पीस सड़क पर पड़े रहते थे। जबकि सामने मंदिर था जिससे हिंदुओ की भावनाओं का अपमान हो रहा था। वही दूसरी और इस मामले में थाना सराय रोहिल्ला पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध थी। पहला तो इस दुकान के पास दिल्ली पुलिस का भी ईटिंग लाइसेंस नही था। दूसरा यह दुकान नियम विरूद्ध रात 1 बजे तक खुलती थी जबकि मार्किट की अन्य दुकाने पुलिस रात 10 बजे बंद करा देती थी। तो फिर पुलिस इस दुकान को किस आधार पर रात 1 बजे तक खुलने दे रहीं थी? जिसके चलते यहां देर शाम को भी जाम लगा रहता था। और असामाजिक तत्वों के जामबाड़े लगे रहते थे। यहाँ से देर रात को बहन बेटियों का निकलना भी दूभर हो चला था। इस गंभीर समस्या को टाइगर कमांड ने प्रमुखता के साथ प्रकशित किया। जिसके चलते नगर निगम जागा और उसने इस दुकान पर कार्यवाही की नतीज़ा चिकिन मटन की इस दुकान को दिल्ली अपटूडेट के प्रमुख संवाददाता को बंद करनी पड़ी।

सीलिंग की कार्यवाही से बचने को लेकर दुकान की बंद, बगल की दुकान में खोलने की कोशिस जारी..
बरहाल सूत्रों से पता चला है कि इस दुकान का मालिक यहाँ के एक गैंगबाज,शातिर,ब्लेकमेलर पत्तलकर की राय पर काम करते हुए सीलिंग से बचने के लिए ये चाल चल रहा है। इसकी चाल ये है कि ये कुछ दिनों बाद फर्जी दस्तावेजों पर हेल्थ लाइसेंस लेकर इस दुकान को बगल वाली दुकान में शिफ्ट करेगा। लेकिन देखना ये होगा कि मंदिर के सामने MCD का हैल्थ विभाग इसको हैल्थ लाइसेंस कैसे जारी करता है। और हैल्थ लाइसेंस की शर्तों को यह कैसे पूरा करता है।

Related posts

मंदिर के नाम की संपत्ति के मालिक सिर्फ भगवान, पुजारी और मैनेजर नहीं: Supreme Court

Tiger Command

महिलाओं का जो सम्मान भाजपा में है वो किसी और जगह नहीं : निर्मला सीतारमण

Tiger Command

भारत नगर नीमड़ी कॉलोनी में मिली सर कटी लाश,4 हफ्ते से सड़ रही थी लाश

Tiger Command

Leave a Comment