अपराधदिल्ली

गृहमंत्री जी MCD के जे ई करा रहे है सरकारी जमीनों पर कब्जा, रिहायशी प्रोपर्टी बिल्डिंग कॉमर्शियल, जमीन सरकारी

गृहमंत्री जी MCD के जे ई करा रहे है सरकारी जमीनों पर कब्जा, रिहायशी प्रोपर्टी बिल्डिंग कॉमर्शियल, जमीन सरकारी
– लाखो डाकर चुके है जे ई बिल्डिंग,ऊपर तक सभी मैनेज,नागरिक हैरान
– टाइगर कमांड
दिल्ली : गृहमंत्री जी भले ही आपने MCD की दशा और दिशा सुधारने के लिए इसे एक किया हो। चुनाव टाल दिए हो लेकिन MCD में भ्र्ष्टाचार अब खुलकर होने लगा है। जे ई,बेलदार अब खुलकर रिश्वत मांग रहे है। इसके लिए बाकायदा अब MCD की जमीनों पर कब्जे कराए जा रहे है। जिसका कई नमूने आप शास्त्री नगर वार्ड 79 के देख सकते है। यहाँ MCD की जमीन प्रोपर्टी संख्या F-16 पर EE, JE और बेलदारों ने पुलिस के साथ मिलकर कब्जा ही करा दिया है। इस जमीन पर 130 गज की कॉमर्शियल बिल्डिंग शोरूम की शक्ल में खड़ी हो गयी है। जबकि इस प्रोपर्टी को रिहायशी दिखया गया है। मतलब जे ई का कारनामा देखिये पहले तो अपने को बचाने के लिए प्रोपर्टी को बुक किया उसके बाद इस पर अवैध कब्जा दिखाया फिर इसको तोड़ने के आर्डर देकर गेंद पुलिस के पाले में भेज दी। जबकि इस आदेश को 1 साल हो गए बिल्डिंग पूरी शोरूम बनकर तैयार है। और व्यव्यसायिक गतिविधि चल रही है। है ना MCD के जे ई का कमाल।

जे ई वर्क्स और बेलदार ने रोड से 2 दिन के हटवाई रेलिंग,पैसे के दम पर दोबारा लग गयी..

अब दूसरा कारनामा जे ई वर्क्स और मेट का सुन लीजिए। यहाँ B 1084 के बाहर MCD की सड़क को घेरकर 10 फ़ीट का पार्किंग कब्जा किया हुआ है। इसको नागरिकों की सैकड़ों शिकायतो के बाद हटवाया तो गया लेकिन 2 दिन के बाद यह कब्जा फिर हो गया? सूत्रों ने बताया है इसके लिए भी जे ई और मेट को नज़राना भेजा गया है। अब देखना है कि गृहमंत्री के MCD भ्र्ष्टाचार मिटायो अभियान को बल मिलता है कि या फिर जे ई, बेलदारों को बड़ा हुआ धन।

गरीबो के तोड़ देते है मकान अमीरों की अवैध बिल्डिंग सालों से खड़ी..

 

आम आदमी के मकान पर चला MCD का हथौड़ा
आम आदमी की बिल्डिंग MCD ने कर दी तहस नहस
और ये है खास आदमी यानी भाजपा के जिला मंत्री की अवैध बिल्डिंग जिसके है सील के ऑर्डर, लेकिन EE से लेकर JE तक पहुच रहा मोटा माल।नागरिक हैरान

तीसरा जे ई गरीबो के मकान तोड़ने तुरंत पुलिस बल के साथ पहुँच जाते है। जबकि भाजपा के बिल्डरों और पदाधिकारियों की अवैध बिल्डिंग की तरफ देखते तक नही? क्यो भाजपा वालो को अवैध बिल्डिंग बनाने की छूट है?जनता पूछना चाहती है कि कैसे A 76, A 825, F 16 की अवैध बिल्डिंगे खड़ी है। और गरीबो के मकानों पर हथौड़ा चल रहा है। ये कैसा न्याय है साहेब?

Related posts

डीसीपी की मां ने दो महीने में तीन बच्चों को जन्म दिया ?

Tiger Command

क्या से क्या हो गया जिंदल साहब आपके विश्वास में! M ब्लॉक सहित पूरे वार्ड 70 में त्राहिमाम..

Tiger Command

दिल्ली ओलंपिक खो-खो गेम्स ने किया अलीगढ़ की बेटी का सम्मान

Tiger Command

Leave a Comment