साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव 13 से
अलीगढ़। सारसौल स्थित मंदिर श्री साई बाबा पर आगामी 13 जुलाई से गुरु पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा।
मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल व सचिव राजकुमार गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार 13 व 14 जुलाई को मंदिर में गुरु पूर्णिमा उत्सव और अधिक उत्त्साह से मनाया जाएगा।कोरोना काल के दो वर्षों बाद भक्त कल्याण के लिए 13 जुलाई को प्रातः काल 8 बजे से बाबा का दुग्धाभिषेक करने उपरांत हवन व साई सच्चरित्र पाठ होगा, वहीं गुरुवार 14 जुलाई को प्रातः 05:30 बजे कांकड़ आरती उपरांत भव्य फूल बंगला, मध्यान्ह आरती, भजन संध्या व भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा।
इस बार गुरु पूर्णिमा को लेकर भक्तगणों में खासा उत्त्साह देखने को मिल रहा है।