अपराधदिल्ली

एमसीडी इंजीनियर ने 3 लाख मांगे,1 लाख लेते बेलदार गिरफ्तार

एमसीडी इंजीनियर ने 3 लाख मांगे,1 लाख लेते बेलदार गिरफ्तार।
इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने तीन लाख रुपए रिश्वत मांगने वाले एमसीडी के असिस्टेंट इंजीनियर और एक बेलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए बेलदार को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर एमसीडी के नजफगढ़ जोन के असिस्टेंट इंजीनियर एम एस मीणा और  एमसीडी के बेलदार प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि असिस्टेंट इंजीनियर एम एस मीणा शिकायतकर्ता को अपने घर के स्लैब / लैंटर के निर्माण की अनुमति देने के लिए बेलदार प्रकाश के माध्यम से 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था।
सीबीआई ने जाल बिछाया तथा एमसीडी के बेलदार प्रकाश को स्वयं के लिए एवं असिस्टेंट इंजीनियर एम एस मीणा की ओर से एक लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा।
आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
गिरफ्तार बेलदार को दिल्ली की सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे दो दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

Related posts

IPS अमिताभ ठाकुर के उत्पीड़न के खिलाफ गाजीपुर में हुआ विरोध प्रदर्शन

Tiger Command

अमेरिका को दिल्ली ने सिखाया,बना इतिहास : केजरीवाल

Tiger Command

LG की विशेष सचिव स्वाति शर्मा बनी उत्तरी दिल्ली निगम की अतिरिक्त आयुक्त,कई अधिकारी बदले

Tiger Command

Leave a Comment