अपराधदिल्ली

एमसीडी इंजीनियर ने 3 लाख मांगे,1 लाख लेते बेलदार गिरफ्तार

एमसीडी इंजीनियर ने 3 लाख मांगे,1 लाख लेते बेलदार गिरफ्तार।
इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने तीन लाख रुपए रिश्वत मांगने वाले एमसीडी के असिस्टेंट इंजीनियर और एक बेलदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए बेलदार को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर एमसीडी के नजफगढ़ जोन के असिस्टेंट इंजीनियर एम एस मीणा और  एमसीडी के बेलदार प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि असिस्टेंट इंजीनियर एम एस मीणा शिकायतकर्ता को अपने घर के स्लैब / लैंटर के निर्माण की अनुमति देने के लिए बेलदार प्रकाश के माध्यम से 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था।
सीबीआई ने जाल बिछाया तथा एमसीडी के बेलदार प्रकाश को स्वयं के लिए एवं असिस्टेंट इंजीनियर एम एस मीणा की ओर से एक लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करने के दौरान पकड़ा।
आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
गिरफ्तार बेलदार को दिल्ली की सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे दो दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

Related posts

मुख्यमंत्री तामांग ने तीन दिवसीय माघे संक्रांति मेले का किया उद्घाटन

Tiger Command

गुलाबी बाग़ पुलिस का गुड वर्क, किशनगंज से गायब 3 बच्चे सलाम बालक ट्रस्ट ने बचाये, पुलिस ने कहा नही हुआ था अपहरण

Tiger Command

फर्जी पत्रकार जिसकी बिल्डिंग खुद अवैध उसने ही सलाह दी सरकारी संम्पत्ति पर होर्डिंग लगाने की

Tiger Command

Leave a Comment