अपराधदिल्ली

आप विधायकों को फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी

आप विधायकों को फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी
विधायक संजीव झा के बाद अब विधायक अजय दत्त से माफियाओं ने मांगे पांच लाख रुपए ,न देने पर परिवार सहित ठोक देने को कहा
– टाइगर कमांड
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधायकों को फिरौती न देने पर परिवार सहित जान से मार देने की धमकियां मिली हैं। इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद संजय सिंह ने दी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा और अजय दत्त भी मौजूद रहे
सांसद संजय सिंह ने अपने बयान में कहा कि राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है। स्थिति यहां तक आ गई है कि अब चुने हुए प्रतिनिधियों तक से माफिया लोग फिरौती मांगने लगे हैं। इसी संदर्भ में विधायक संजीव झा से 20 जून को प्रोटेक्शन मनी के नाम पर दस लाख रुपए और विधायक अजय दत्त से 22 जून को ₹ 5 लाख की फिरौती मांगी गई है और फिरौती मांगने वाले माफियाओं ने पूरे तौर से कहा है कि इसको न देने पर वह उन्हें एवं उनके पूरे परिवार को जान से मार देंगे।
इस प्रकरण की पूरी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में देते हुए स्पष्ट कहा गया कि 20 जून को पुलिस में विधायक संजीव झा से मांगी गई फिरौती के मामले को दर्ज कराने के बाद भी , माफियाओं ने 22 जून को अजय दत्त से 5 लाख रुपए की फिरौती मांग डाली। इससे ही पता चलता है कि दिल्ली में माफियाओं के हौंसले कितने बुलंद हैं हालांकि विधायक अजय दत्त और संजीव झा ने अपने मामले की पूरी जानकारी देने के बाद कहा कि इस तरह की धमकियों से हम लोग डरने वाले नहीं हैं।

Related posts

भाजपा ने दो निगम पार्षदों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

Tiger Command

पूरे लॉकडाउन नहीं हमेशा करेगे जरूरतमंदो लोंगो की मदद : हरिकिशन गुप्ता

Tiger Command

10 या 11 दिसम्बर को हो सकते है दिल्ली निगम चुनाव

Tiger Command

Leave a Comment