अलीगढ़

अलीगढ़ के रसिक टावर में संगीतमय योग का आयोजन

अलीगढ़ :  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर तालानगरी में रसिक टावर में संगीतमय योग का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम को योगाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने बहुत ही सुंदर तरीके से संगीत की धुन पर रसिक टावर निवासियों को योगभ्यास कराया । इस अवसर पर प्रेम प्रकाश मित्तल ने बताया कि आज के इस दिन को विश्वभर में लगभग 157 देशों ने मनाया । डॉ राजीव लोचन ने बताया कि योग तो युगों युगांतर से भारत में मौजूद है लेकिन इसको नए रूप में मनाने की नींव माननीय प्रधामंत्री जी ने रखी । इस कार्यक्रम में रसिक टावर के निदेशक राजेश मित्तल, बांके बिहारी बंसल, बंटू सिंह, डॉ राजीव लोचन, अरविंद मित्तल, दीपेंद्र सिंह, मोतीलाल वार्ष्णेय, राम कुमार आर्य, नवनीत वार्ष्णेय, विष्णु गोयल, पुनीत पालीवाल, मुकेश पालीवाल, सत्येंद्र गुप्ता, रिसभ मित्तल, रसिक अग्रवाल , कैलाश चंद्र, अनुपम वार्ष्णेय, आशा मित्तल, रेखा मित्तल, कृष्णा मित्तल, पूनम वार्ष्णेय, दीपिका शर्मा, ज्योति पालीवाल, प्रमोद गुप्ता डुप्लेक्स, सहपऊ परिवार मौजूद थे

Related posts

अलीगढ़ में शिव भक्त समिति करा रही 11 वां रुद्राभिषेक व विशाल भंडारा

Tiger Command

पीएयूएमएस ने देश में शुरू किया ” सिग्नेचर कैंपेन “

Tiger Command

टाइगर कमांड के प्रबंध संपादक को मातृ शोक

Tiger Command

Leave a Comment