रोहिणी जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष बनाये गए सी पी मिश्रा
– टाइगर कमांड
रोहिणी : रोहिणी जिला कांग्रेस में वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी सी पी मिश्रा को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। सी पी मिश्रा कई प्रमुख समाचार पत्रों में पत्रकारिता कर चुके है। उनके अनुभव का फायदा निश्चिक्त ही कांग्रेस को मिलेगा। सी पी मिश्रा के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त होते ही उनको प्रदेश और जिला नेतृत्व की और से बधाई मिली है।
previous post