टाइगर कमांड के प्रबंध संपादक को मातृ शोक
अलीगढ़ : टाइगर कमांड के प्रबंध संपादक प्रह्लाद अग्रवाल जी की माताजी आज गौलोक गमन कर गयी। उन्होंने मानवीय गुणों को अपनाकर अपना नेत्रदान किया जो उनकी इच्छा थी। स्व. श्रीमती शांति देवी ने अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ा है। उनके सभी पारिवारिक सदस्यों ने अश्रुपूरित होकर अंतिम विदाई दी। टाइगर कमांड परिवार उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करता है। नारायण उनको श्री चरणों मे स्थान दे।
previous post