राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित
– टाइगर कमांड
अलीगढ़ : राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित कर दी है. यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक-दो दिन में आने की संभावना को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने वेब रजिस्ट्रेशन 15 जून से शुरू करने का निर्णय लिया है.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जून से…
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि प्रवेश समिति की बैठक के बात वर्तमान सत्र में एडमिशन से पूर्व वेब रजिस्ट्रेशन 15 जून से खोले जाएंगे, जो 30 जून तक पूरे कर लिए जाएंगे.
ऐसे होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन…
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार महेश कुमार ने बताया कि वेब रजिस्ट्रेशन राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट https://rmpssu.org/ पर किया जाएगा. बिना वेब रजिस्ट्रेशन के विश्वविद्यालय के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा l
मेरिट से 15 जुलाई तक एडमिशन…
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज के डिग्री कॉलेजों में वर्तमान सत्र में एडमिशन मेरिट के आधार पर होंगे. 15 जुलाई तक एडमिशन पूरे कर पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी.