MCD सदर जोन के DHO की मिलीभगत से शास्त्री नगर में बगैर हैल्थ लाइसेंस के चल रही चिकिन,मटन की दुकान
– DHO को हैल्थ इंस्पेक्टर के जरिये मिलता है मोटा माल
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : भले ही MCD की नई डीसी शहर सदर पहाड़गंज जोन को सुधारने में वार्डो के दौरे कर रही हो। लेकिन जोन में दीमक की तरह घुस चुका भ्र्ष्टाचार नीचे के अधिकारियों को पूरी तरह से चट कर गया है। नतीज़ा यह है कि जोन का स्वास्थ्य विभाग अब जनता के स्वास्थ से भी खिलबाड़ कर रहा है। ऐसा एक मामला जोन के शास्त्री नगर से सामने आया है। यहाँ पिछले 5 सालों से ई टू 188 पर काका फ़ूड के नाम से बगैर हैल्थ लाइसेंस के ही सड़े गले चिकिन मटन के रोल की दुकान जोन के DHO और हैल्थ इंस्पेक्टर की मिलीभगत से चल रही है। जिससे कभी भी जनता को फ़ूड पॉइज़निंग होने की संभावना बनी हुई है। सूत्रों ने बताया है कि इस दुकान से जोन के DHO को बहुत ही मोटा पैसा हैल्थ इंसपेक्टर के जरिये मिलता है। तभी तो यह दुकान बगैर हैल्थ लाइसेंस के चल रही है।
DHO का हो चुका है पूर्व में डिमोशन…
इस समय जोन के DHO कभी MHO हुआ करते थे। लेकिन अभी DHO है मतलब वहा भी इन्होंने अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया होगा। तभी तो MHO से डिमोशन करके इनको DHO बना दिया गया है। अब देखना है कि इनके नेतृत्व में बगैर हैल्थ लाइसेंस के ई टू 188 शास्त्री नगर पर चिकिन मटन की दुकान कब सील होती है।
हैल्थ इंस्पेक्टर भी है संविदा पर…
सूत्रों ने बताया है कि जोन में शास्त्री नगर को देखने वाला हैल्थ इंस्पेक्टर भी संविदा पर है। और पिछले 5 सालों से यही तैनात है।मतलब साफ है पिछले 5 सालों से ही यहाँ ये चिकिन मटन की दुकान इनकी कृपा से बगैर हेल्थ लाइसेंस के चल रही है।