दर दर की ठोकर खा रही पीड़ित महिला पर ही बना दिया पुलिस ने मुकद्दमा
– पीड़ित महिला को घर वालो ने निकाला, पुलिस ने शेल्टर होम भेजा
दिल्ली : शास्त्री नगर में 7 जून को शास्त्री नगर के ई टू ब्लॉक में एक महिला को घर से निकालने को लेकर बहुत ही बड़ा घटनाक्रम हुआ। जिसमें पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति द्वारा पिछले 5 साल से किराया ना देने के कारण मकान मालिक ने घर से निकाल दिया था। लिहाजा वह अपने छोटे बच्चे के साथ समान सहित अपने पति के ई टू ब्लॉक शास्त्री नगर घर पर पहुची जहाँ उसको बच्चे सहित घर मे बंद कर दिया गया था। महिला ने आरोप लगाया कि थाना सराय रोहिल्ला पुलिस के सामने ही उसको और उसके परिवार वालो को गुंडों,बुकी और कुछ गंदी लड़कियों को बुलाकर गली गलौज की गई उनके कपड़े फडाने की कोशिस की गई जिसके कारण उनको वहाँ से जान बचाकर जाना पड़ा। इसको लेकर जब पीड़ित महिला थाना सराय रोहिल्ला अपनी शिकायत लेकर FIR कराने के लिए पहुँची तो उल्टा पुलिस ने उसके खिलाफ ही शांति भंग में मुकद्दमा दर्ज कर लिया वो भी 9 जून को जबकि घटना 7 जून की थी। बरहाल सुप्रीम कोर्ट की सख्त रूलिंग के बाद दिल्ली में यह पहला मामला सामने आया है। जहाँ अपने पति के घर जाने पर ही पीड़ित महिला के खिलाफ ही मुकद्दमा पुलिस ने दर्ज किया है। जबकि महिला की शिकायत थी कि उसको और उसके परिवार को मारने,कपड़े फाड़ने की धमकी देने वाले गुंडों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की है। महिला अब अपनी गुहार कोर्ट में लगाने जा रही है।