इंटरनेशनल पॉवरलिफ्टिंग चेम्पियनशिप में भारत ने फहराया परचम
नई दिल्ली : इंटरनेशनल पॉवरलिफ्टिंग चेम्पियनशिप रॉ की और आयोजित इंटरनेशनल पॉवरलिफ्टिंग चेम्पियनशिप में USA, कैनेडा, इटली,दुबई के पावर लिफ्टरो ने भाग लिया। इंटरनेशनल पॉवरलिफ्टिंग चेम्पियनशिप रॉ के चेयरमैन जगप्रीत सिंह और अध्यक्ष पॉल बासी ने बताया कि इस चेम्पियनशिप में भारत के पॉवर लिफ्टरो ने परचम लहरा दिया। इस अवसर पर खेल प्रेमी और भारत सरकार सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता गीतांजलि शर्मा भी मौजूद थी।
previous post