अपराधदिल्ली

एसएचओ दो करोड़ रुपए डकार गया

एसएचओ दो करोड़ रुपए डकार गया।

इंद्र वशिष्ठ
दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ द्वारा करोड़ों रुपए डकार लिए जाने का मामला सामने आया है।
पटेल नगर एसएचओ भरत सिंह के खिलाफ उसी के थाने में अमानत में ख्यानत (गबन) का मामला आईपीसी की धारा 409 के तहत दर्ज किया गया है।
मामला उजागर होने पर पहले लाइन हाजिर किए गए पटेल नगर थाना के एसएचओ भरत सिंह समेत तीनों पुलिसकर्मियों को अब निलंबित भी कर दिया गया।
इस मामले से पता चलता है कि भ्रष्ट पुलिस कर्मी कितने बेखौफ हो गए हैं। इंस्पेक्टर भरत सिंह को दो महीने पहले ही पहली बार एसएचओ लगाया गया था।
5.50 करोड़ बरामद –
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोप है कि 6 जून को पीसीआर पर तैनात पटेल नगर थाने के एएसआई दानवीर और सिपाही कुलदीप ने एक कारोबारी के दो लोगों से साढे 5 करोड़ रुपए पकड़े थे। संदेह हुआ कि रकम हवाला की हो सकती है। पुलिसकर्मियों ने एसएचओ को सूचना दी।
2.10 करोड़ डकारें –
एसएचओ मौके पर गया और रकम से भरा एक बैग अपनी कार में रखवा दिया। शेष बैग थाने में जमा कर दिए। एसएचओ भरत सिंह ने जब्ती/ बरामदगी सिर्फ तीन करोड़ चालीस लाख रुपए की ही दिखाई। दो करोड़ दस लाख रुपए एसएचओ खुद डकार गया।
वरिष्ठ पुलिस अफसरों की जानकारी में यह चौंकाने वाली जानकारी आई तो हडकंप मच गया। एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को तुरंत लाइन हाजिर कर जांच शुरु कर दी गई।
हडपी गई रकम बरामद कर ली गई। सात जून को धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया है। खबर लिखे जाने तक एसएचओ को गिरफ्तार नहीं किया गया था।

Related posts

सदर बाजार की BLO को अभी तक नही दिया गया चुनावी ड्यूटी का पैसा,नई शर्ते लगाई

Tiger Command

चाइनीज मांझे के खिलाफ नार्थ वेस्ट पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 लोग गिरफ्तार, 12 हजार मांझे के रोल किए बरामद

Tiger Command

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने मंत्रालय में भाजपा चांदनी चौक के पदाधिकारियों के साथ किया मंथन

Tiger Command

Leave a Comment