अपराधदिल्ली

घूसखोरी करते MCD के जे ई और बेलदार गिरफ्तार, MCD की जमीन पर अतिक्रमण कराकर लेते थे मोटी रकम

घूसखोरी करते MCD के जे ई और बेलदार गिरफ्तार, MCD की जमीन पर अतिक्रमण कराकर लेते थे मोटी रकम
– शास्त्री नगर में ध्यान दे डीसी हो रहा है चारो और अतिक्रमण, जे ई और बेलदार नही देते ध्यान
– शास्त्री नगर के ई टू सब्जी बाजार में दुकानों के आगे ही रहे स्थायी अतिक्रमण, मेट्रो सर्विस लेन पर अवैध अतिक्रमणकारियों का कब्जा
– योगेश भारद्वाज
नई दिल्ली : सीबीआई ने 7,000/- रु. की घूसखोरी में दिल्ली नगर निगम (MCD), प्रीत विहार, दिल्ली के कनिष्ठ अभियन्ता एवं बेलदार को गिरफ्तार किया।
एक शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ। यह आरोप है कि शिकायतकर्ता को अपनी दुकान के बाहर सामान रखने की अनुमति देने के लिए दोनो आरोपियों ने रिश्वत की मॉग की। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं बेलदार को अपने लिए एवं कनिष्ठ अभियन्ता की ओर से 7,000/- रु. की रिश्वत की मॉग करने एवं स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा। दोनो आरोपियों के कार्यालयी परिसरों के साथ ही साथ आवासीय परिसरों में भी तलाशी ली गई।
दोनो गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली की नामित अदलत के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं दूसरी और एशिया की सबसे बडी जुराब हौजरी मार्केट शास्त्री नगर में भी MCD के अधिकारियों की जेब गर्म करके चारो और पक्के अतिक्रमण कर लिए गए है। सबसे बुरा हाल यहां के मेट्रो स्थित ई टू सब्जी बाजार का है। जबकि मेट्रो सर्विस लेन तो पूरी तरह से गायब ही हो चुकी है। यहाँ पक्के स्थायी अतिक्रमण हो चुके है। मीडिया में कई बार ये खबर प्रमुखता के साथ छप चुकी है। लेकिन यहाँ के स्थानीय जे ई, बेलदारों पर इसका कोई फर्क नही है।

Related posts

डीसीपी के व्हाट्सएप ग्रुप में शिकायत करने वाला कथित पत्रकार खुद कर चुका है लोगो को जान से मारने की कोशिस

Tiger Command

दिल्ली में आप का जलवा बरकरार, भाजपा के दावे फेल

Tiger Command

योगी सरकार का सख्त आदेश, सड़क किनारे अतिक्रमण कर बने सभी धार्मिक स्थल हटेंगे

Tiger Command

Leave a Comment