अपराध

शास्त्री नगर में दिल्ली अप टू डेट के कथित संपादक ने स्कूटी से बच्चे को मारने की कोशिश..

शास्त्री नगर में दिल्ली अप टू डेट के कथित संपादक ने स्कूटी से बच्चे को मारने की कोशिश..
– टाइगर कमांड
शास्त्री नगर : पत्रकारिता में कुछ झोलाछाप लोगो के आ जाने से इस पवित्र मिशन पर दाग लग रहे है। कुछ लोग क्षेत्र में चौथ वसूली,ब्लैकमेल करने के लिए फर्जी पत्रकार बने घूमते है। इस मामले में अभी हाल ही में मुजफ्फरनगर पुलिस ने भी एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जो एक वीकली अखबार निकाल कर लोगो को फर्जी प्रेस कार्ड बेचा करता था। उसने अंडवाले, फूलवाले,धोबी,कबाड़ी फेरीवाले ना जाने किस किस को पत्रकार बना दिया था। कुछ ऐसा ही मामला अब दिल्ली के शास्त्री नगर में सामने आ गया है। यहाँ कथित दिल्ली अप टू डेट के नाम से 50- 100 कॉपी छापकर एक कथित संपादक ने पहले तो अंडे और चिकिनरोल बेचने वाले को प्रमुख संवाददाता बना रखा वही दूसरी और वो कुछ बदमाशों के साथ लोगों को जान से मारने की धमकी देने के बाद अब खुलेआम बच्चों स्कूटी से कुचलकर मारना चाहता है। जी हां ये व्यक्ति पता नही किस घमंड में रहकर यह सब करता है। यहाँ शास्त्री नगर के जलेबी चौक के पास इस कथित संपादक ने एक बच्चे को अपनी स्कूटी से कुचलने के प्रयास किया। जब लोगो ने इसे पकड़ा तो उल्टा यह मीडिया की धमकी देते हुए उल्टा उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिस करने लगा लेकिन लोग इसकी धमकी में नही आये उल्टा इसकी खाट खड़ी कर दी  यह वह से बचकर भाग निकला। इसके इस कृत्य का वीडियो हमारे पास आ चुका है। जिसको शंका हो मांगा सकता है।

मनोज जिंदल का है करीबी…
वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि यह कथित प्रमुख समाजसेवी मनोज जिंदल का करीबी है। क्योंकि इस तरह के गुंडे मवाली उसके यहाँ ही पलते है। और वो ही इसके अखबार को आर्थिक सहायता देता है। जिससे यह कथित संपादक क्षेत्र में आतंक मचाये फिरता है।

Related posts

जहांगीर पुरी दंगा: पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान

Tiger Command

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन, कालिदास मार्ग पर PWD के फुटपाथ पर फूलवाले का अवैध अतिक्रमण

Tiger Command

दिल्ली अपटूडेट बना धमकी अपटूडेट, पानी वाले ने मांगे पैसे तो छाप दी धमकी भरी खबर,थाने में शिकायत दर्ज

Tiger Command

Leave a Comment